How To Select Car Insurance Company: अगर आप अपनी कार के लिए इंश्योरेंस तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको कार इंश्योरेंस लेने के बारे में कुछ जरूरी जानकारी देने वाले हैं. दरअसल, कार इंश्योरेंस लेते वक्त बहुत ही सावधानी के साथ उस इंश्योरेंस को देने वाली कंपनी को चुनें क्योंकि, अगर आपने गलत कंपनी चुन ली तो आपको उस इंश्योरेंस का लाभ उठाते समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए, आज हम आपको बताएंगे कि आप जब कार इंश्योरेंस ले रहे हों तो आप कैसे इस बात को सुनिश्चित करें कि आपको किस कंपनी से अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस कराना है.


कम प्रीमियम
पैसा सबको प्यारा होता है. ऐसे में चेक करें कि कौन सी कंपनी आपको कम प्रीमियम में कार इंश्योरेंस दे रही है लेकिन जब आप प्रीमियम चेक कर रहे हों तो उसके साथ ही यह भी चेक करें कि उस प्रीमियम में आपको इंश्योरेंस के अंदर क्या-क्या लाभ मिल रहे हैं. जैसे- आईडीवी वैल्यू कितनी है, एडऑन्स क्या-क्या हैं, इसके साथ ही कई अन्य चीजें हैं जो आपको चेक करनी है.


ज्यादा IDV वैल्यू
कार इंश्योरेंस उसी कंपनी से लें, जो आपको कम कीमत में ज्यादा आईडीवी वैल्यू दे. बता दें कि आईडीवी वैल्यू कंपनी की नजर में आपकी कार की कीमत होती है. यह अधिकतम कीमत होती है जिसे कंपनी आपको जरूरत पड़ने पर क्लेम सेटलमेंट के तौर पर भविष्य में देगी तो ऐसे में आईडीवी वैल्यू जितनी ज्यादा हो, उतनी अच्छी है. जो कंपनी आपको ज्यादा आईडीवी वैल्यू दे, उससे कार इंश्योरेंस लेना चाहिए.


क्लेम सेटलमेंट रेशियो
इन सभी में सबसे ज्यादा जरूरी है कि जिस कंपनी से आप कार इंश्योरेंस ले रहे हैं, उस कंपनी का क्लेम सेटेलमेंट रेशियो अच्छा होना चाहिए. क्लेम सेटेलमेंट रेशियो से पता चलता है कि इंश्योरेंस कंपनी अपने ग्राहकों को उनके क्लेम के अनुपात में कितना पैसा देती है और देती भी है या नहीं. जिस कंपनी का क्लेम सेटेलमेंट रेशियो अच्छा हो, उससे ही कार इंश्योरेंस लें.


ऑनलाइन और ऑफलाइन चेक करें
इन सभी चीजों को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों मोड में चेक कर सकते हैं. कई ऐसी वेबसाइट हैं, जहां आप अलग-अलग कंपनी के कार इंश्योरेंस को कंपेयर कर सकते हैं और उसके हिसाब से अपने लिए बेस्ट कार इंश्योरेंस चुन सकते हैं.


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI