Car Care: कार के पेंट का कैसे रखें ख्याल? ये बातें मान लीं तो सालों-साल चमकती रहेगी गाड़ी
Car Color: कई लोग कार के पेंट की चमक को बनाए रखने के लिए महंगे ट्रीटमेंट भी करवाते हैं लेकिन आपको कुछ आसान और बेहद सस्ते टिप्स बता रहे हैं जिससे आप अपनी कार के कलर को सेफ रख सकते हैं.
Car Colour Care Tips: अगर आप अपनी कार को हमेशा नई बनाए रखना चाहते हैं और उसकी चमक कभी फीकी नहीं पड़ने देना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. आप अपनी कार के कलर को मेंटेन रखना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं. हम बता रहे हैं कि आप कैसे अपनी कार को ‘कलर प्रूफ’ बना सकते हैं. कई लोग कार के पेंट की चमक को बनाए रखने के लिए महंगे ट्रीटमेंट भी करवाते हैं लेकिन आपको कुछ आसान और बेहद सस्ते टिप्स बता रहे हैं जिससे आप अपनी कार के कलर को सेफ रख सकते हैं.
कार वाशिंग में बरतें ये सावधानी
सबसे पहले आपको अपनी कार वाशिंग का विशेष ध्यान रखना होगा. आप अपनी कार की वाशिंग में कभी भी डिटर्जेंट का प्रयोग ना करें. कार धोते समय सॉफ्ट वाशिंग ब्रश का इस्तेमाल करेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा. आप कार धोते समय सूती कपड़े का भी प्रयोग कर सकते हैं. वाशिंग के लिए हमेशा कार वॉशर शैंपू का ही इस्तेमाल करें.
कार को वैक्स करना न भूलें
कार धोने के बाद उसे वैक्स करना ना भूलें. वैक्स एक बहुत ही उपयोगी क्रीम लेयर होती है. इससे सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि जब आप कार को सीधे सूर्य की रोशनी में खड़ी करते हैं तो तेज धूप के चलते आपकी कार का रंग फेड हो जाता है. लेकिन ये वैक्स आपकी कार के बॉडी कॅलर को सुरक्षित रखता है. इसके अलावा स्क्रैच इत्यादि खत्म हो जाते हैं.
कार पॉलिश कर बचाएं रंग
गर्मियों में गाड़ी का रंग उड़ने का खतरा रहता है. इससे बचाव के लिए गर्मी के दिनों में कार की अल्ट्रावॉयलेट यूवी प्रोटेक्शन वाली पॉलिश कराएं. इससे कार का रंग नहीं उड़ेगा. इसके अलावा पॉलिश के कारण पक्षियों द्वारा कार पर की गई गंदगी से भी रंग खराब होने से बचाया जा सकेगा.
कार पार्किंग का रखें विशेष ध्यान
अगर आपको अपनी कार की चमक बरकरार रखनी है तो आपको कार पार्किंग का पूरा ख्याल रखना होगा. तेज धूप में कार की चमक फीकी पड़ने लगती है, इसलिए कार हमेशा शेड पार्किंग में ही पार्क करें. अगर आप कहीं बाहर पार्क कर रहे हैं तो छाया में कार पार्क करने की कोशिश करें.
लैमिनेशन
अगर आपको अपनी कार से बहुत ज्यादा प्यार है तो आप इस पर लैमिनेशन भी लगवा सकते हैं. मार्केट में आपको कम कीमत पर भी लैमिनेशन मिल जाएगी. इसमें कार की बॉडी पर एक लेयर चढ़ा दी जाती है, इससे आपकी कार पर किसी भी मौसम में कोई फर्क नहीं पड़ता. इससे आपकी कार का पेंट भी चमकदार बना रहता है.
वाटरप्रूफ कवर
ऐसा नहीं है कि सिर्फ गर्मियों में ही कार का पेंट खराब होता है. बारिश और ठंड के मौसम में भी कार की पूरी देखभाल करने की जरूरत है. इसलिए कार पार्किंग में किसी मुलायम कवर को कार के ऊपर चढ़ाकर रखना चाहिए. इससे आपकी कार गंदगी से बची रहेगी. साथ ही मौसम की मार भी कार के पेंट को खराब होने से बचाएगी. वाटरप्रूफ कवर आपकी कार की हर तरह से रक्षा करता है.