कार खरीदना बहुत से लोगों का सपना होता है लेकिन कार खरीद लेने पर ही बात आकर खत्म नहीं हो जाती. कार खरीदने के बाद उसकी देखरेख भी करनी होती. अगर कार की देखरेख ना की जाए तो उसका मजा खराब होते देर नहीं लगती. कार का एक्सटीरियर बाहरी तत्वों से सीधे तौर पर संपर्क में आता है. ऐसे में एक्सटीरियर की चमक बरकरार रखने के लिए आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है. एक्सटीरियर पर दो तरह से नुकसान हो सकता है, पहला कि उस पर कोई डेंट लग जाए और दूसरा कि उसका पेंट खराब हो जाए. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कार के पेंट को कैसे लंबे समय तक चमकदार बनाए रखा जा सकते हैं. चलिए, इससे जुड़े कुछ टिप्स जानते हैं.
कार वॉशिंग में शैम्पू का इस्तेमाल
कार वॉशिंग का विशेष ध्यान रखना है. कार वॉशिंग के लिए कभी भी हार्ड डिटर्जेंट यूज न करें. वॉशिंग के लिए कार शैंपू इस्तेमाल करें. यह कलर को सेफ रखने में मदद करता है.
सॉफ्ट वॉशिंग फॉम यूज करें
कार धोते समय सॉफ्ट वॉशिंग फॉम यूज करें, यह ज्यादा बेहतर होगा. इसके लिए आप सूती कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, भूलकर भी ऐसे कपड़े का इस्तेमाल न करें, जिससे स्क्रैच आने का खतरा हो.
कार यूवी प्रोटेक्शन लेयर
कार पर यूवी प्रोटेक्शन लेयर कराना एक अच्छा विकल्प रहेगा. यह एक उपयोगी क्रीम लेयर होती है, जो सूरज के किरणों से कार पेंट को फेड होने से बचाती है. इससे तेज सूरज की किरणों का पेंट पर प्रभाव कम पड़ता है और कलर फेड होने से बच सकता है.
पॉलिश और वैक्स कराएं
कार वैक्स बॉडी कलर को सुरक्षित रखता है और साथ ही स्क्रैच को भी खत्म करता है. वहीं, कार पॉलिश भी करा सकते हैं. यह भी कार का रंग नहीं उड़ेगा. यह कार पंट को शाइन भी देता है.
कार छाया में पार्क करें
अगर आपको अपनी कार की चमक बरकरार रखनी है तो आपको कार पार्किंग का खास ख्याल रखा है. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपनी कार को हमेशा छाया में पार्क करें क्योंकि तेज धूप में कार की चमक फीकी पड़ने लगती है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI