कार हो या बाइक, अगर उसके टायर ही खराब हों तो सब बेकार है. गाड़ियों में टायर का एक अहम रोल होता है. इनकी केयर न की जाय तो ये बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं. इसलिए, आज हम आपको ऐसे 4 टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आपकी गाड़ी के टायर सालों-साल चलेंगे.


टायर सीलेंट एक बेहतरीन ऑप्शन
अगर आपका टायर अक्सर पंक्चर हो रहा है, तो आपको अपने साथ टायर सीलेंट रखना चाहिए. इसका यूज करना चाहिए. टायर सीलेंट तुरंत पंचर को ठीक करता है. यदि आप लंबे सफर पर जा रहे हैं तो आपको टायर सीलेंट जरूर अपने साथ लेकर चलना चाहिए. 


टायर प्रेशर का रखें खास ख्याल
गाड़ी में लगे टायर के प्रेशर को चेक करते रहना चाहिए. टायर में कम हवा होने के कारण इसका सीधा इंपेक्ट टायर पर पड़ता है. इसके कारण इंजन और माइलेज भी प्रभावित होते हैं. 10-12 दिन में एक बार तो टायर प्रेशर जरूर चेक कर लेना चाहिए. टायर प्रेशर बढ़ने पर टायर फटने और ब्रेक फेल होने की अधिक संभावना रहती है. 


टायरों की कंडीशन चेक करें
टायरों की कंडीशन आपको नियमित रूप से पता करते रहना चाहिए. अगर ड्राइव के दौरान टायर में कोई कील या कांटा चुभ जाता है तो नियमित रूप से चेक करते रहने से आप भारी नुकसान से बच सकते हैं. समय रहते वाहन मालिक उसे ठीक करवा सकते हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से भी बचा जा सकता है.


टायर अपसाइजिंग से बचें
लोग अपनी गाड़ी को मॉडिफाई करवाते हैं और अलग से टायर लगवाते हैं. गाड़ी में बड़े टायर लगवाने से गाड़ी का काफी नुकसान होता है. इससे गाड़ी के माइलेज पर प्रभाव पड़ता है. इससे स्टीरिंग पर जोर पड़ता है और इंजन पर भी दबाव पड़ता है. इन सभी से बचने के लिए आपको अपसाइजिंग टायर से बचना चाहिए. आपको कंपनी की ओर से मिलने वाले टायर का ही इस्तेमाल करना चाहिए.


यह भी पढ़ें-
35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारी
Swift AMT vs Baleno AMT : माइलेज, पावर और स्पेस में कड़ा मुकाबला, लेकिन फीचर्स में 'रेस' जीत रही बलेनो एएमटी कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI