(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hybrid Cars: बाजार में मौजूद हैं ये शानदार हाइब्रिड कारें, कीमत भी 10 लाख से कम
Mahindra TUV 300 Plus में एक 2179 cc का इंजन मिलता है. जो 120 bhp की पॉवर जेनरेट करता है. इस गाड़ी का 18.49 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज है. कार की एक्स शोरूम कीमत 9.93 लाख रुपये है.
Hybrid Cars Under 10 Lakh Rupees: यदि आप जल्द ही कोई नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे तो हाइब्रिड कारों को चुनना एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इन कारों में मारुति की बलेनो, ब्रेजा, अर्टिगा, टोयोटा की ग्लैंजा और महिंद्रा की टीयूवी 300 प्लस जैसी पॉपुलर कारें शामिल हैं. यदि आपका बजट 10 लाख रुपये तक का है तो आप इन कारों पर जरूर विचार कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन कारों से जुड़ी पूरी जानकारी.
Maruti Suzuki Ertiga
नई मारुति अर्टिगा में एक 1462 cc का K15C स्मार्ट हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया गया है. ये 75.8 kW की पॉवर 136.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं. यह एक 2WD कार है, जिसमें और के साथ बाजार में लाया गया है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इस कार की शुरूआती कीमत 8.41 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
Maruti Suzuki Baleno
मारुति सुजुकी की इस कार में डुअलजेट टेक्नोलॉजी वाले डुअल वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 90 hp की मैक्सिमम पॉवर आउटपुट और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस इंजन का पिकअप बहुत शानदार है. साथ ही इसका माइलेज भी बहुत बेहतरीन है. इस कार में 16 इंच के अलॉय व्हील्स, 360-डिग्री कैमरा और HUD यानी हेड अप डिस्प्ले इस कार को बहुत एडवांस बनाते हैं. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटो-गियर-शिफ्ट (AGS) ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है.
Maruti Suzuki Brezza
हाल ही लॉन्च हुई इस कार में एक 1462 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 75.8 kW का पॉवर और 136.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इस कार में सुजुकी की कनेक्टेड सर्विस, हेडअप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ़ सहित कई फीचर्स को शामिल किया गया है. इस कार में 6 स्पीड मैनुअल के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर का विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
Mahindra TUV 300 Plus
महिंद्रा की इस कार में एक 2179 cc का इंजन मिलता है. जो 120 bhp की पॉवर जेनरेट करता है. यह गाड़ी 18.49 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.93 लाख रुपये है.
Toyota Glanza
इस कार में एक 1.2L का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 82bhp की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह कार एक लीटर पेट्रोल 22.94 किलोमीटर तक चल सकती है. इस कार में रियर एसी वेंट्स, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक (टेलीमैटिक्स), वॉयस असिस्टेंस के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार को E, S, G, और V जैसे वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इस कार शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.59 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :-