Hybrid Cars in India: भारत में पिछले कुछ समय से हाइब्रिड कारें बहुत चर्चा में रहीं हैं. पिछले साल देश में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक वाली कारों की कुल 19,556 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस सेगमेंट में टोयोटा सबसे अग्रणी कंपनी है, जबकि मारुति सुजुकी और होंडा भी इस सेगमेंट में अपनी दावेदारी पेश करती हैं. अगर आप एक दमदार हाइब्रिड कार खरीदने पर विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपको देश में मौजूद कुछ शानदार हाइब्रिड मॉडल्स के बारे में बताने वाले हैं.
होंडा सिटी हाइब्रिड
होंडा ने इस कार को पिछले साल लॉन्च किया था. इसमें एक 1.5L, 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का इस्तेमाल किया गया है. जिसमें एक मोटर पॉवर जनरेटर और दूसरा प्रोपल्शन का काम करता है. कंपनी के अनुसार इसमें 26.5 किमी/लीटर की माइलेज मिलती है. इसमें एक eCVT गियरबॉक्स दिया गया है. यह पावरट्रेन 126bhp और 253Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 19.89 लाख रुपये है.
मारुति ग्रैंड विटारा/टोयोटा हायराइडर
मारुति की Grand Vitara और टोयोटा की Hyryder के मजबूत हाइब्रिड वर्जन में पिछले ही साल देश में आई हैं. इन दोनों कारों में 92bhp की पॉवर जेनरेट करने वाला 1.5L, 3-सिलेंडर एटकिन्सन साइकिल पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 79bhp/141Nm के आउटपुट वाले एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है. इस कार में eCVT गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें 27.97kmpl की माइलेज मिलने का दावा किया गया है. इन कारों की एक्स शोरूम कीमत 15.11 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच है.
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी मोनोकॉक आर्किटेक्चर पर आधारित मॉडल है. इसमें जी, जीएक्स, वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) जैसे ट्रिम्स उपलब्ध हैं. इस कार में एक 2.0L, 4-सिलेंडर इंजन एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन लगा है, जो 184 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है. इस कार में 7 और 8 सीटर का विकल्प मौजूद है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 24.01 लाख रुपये से 28.97 लाख रुपये के बीच है.
टोयोटा कैमरी
पिछले साल लॉन्च हुई टोयोटा कैमरी फेसलिफ्ट में 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें हाइब्रिड पावरट्रेन के 218 बीएचपी की पॉवर मिलती है. इसमें एक CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इसमें 23.27 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है. साथ ही इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, हेड-अप डिस्प्ले, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 9-स्पीकर जेबीएल के साथ 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑडियो सिस्टम, पावर रिक्लाइनिंग रियर सीटें, रिवर्स कैमरा, 9 एयरबैग सहित ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 45.25 लाख रुपये है.
टोयोटा वेलफायर
टोयोटा वेलफायर में दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जो फ्रंट में 143बीएचपी और रियर में 68बीएचपी की पॉवर जेनरेट करते हैं. यह कार फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है. इस कार में 16.35kmpl की ARAI प्रमाणित माइलेज मिलती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 94.45 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- टोयोटा ने बढ़ाई अर्बन क्रूज़र हाइराइडर की कीमतें, 50 हजार रुपये तक हुआ इजाफा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI