Hybrid Cars: ये दो कारें लोगों के दिलों पर कर चुकी हैं राज, अब लॉन्च होगा इनका हाइब्रिड वर्जन, जानिए क्या है खास
HyRyder and Grand Vitara Price: इन दोनों ही हाइब्रिड कारों की संभावित कीमत 9.50 लाख से 18 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.
HyRyder and Grand Vitara: देश के ऑटोमोबाइल बाजार में जल्द आने वाली दो कारों ने हलचल मचा दी है. ये दोनों ही कारें हाइब्रिड तकनीक से लैस हैं. इनमें से एक टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की अर्बन क्रूज़र हाइराइडर (Urban Cruiser HyRyder) है तो दूसरी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) है. इन कारों को इसी महीने सितंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. ये दोनों ही कारें मारुति सुजुकी और टोयोटा की साझेदारी से विकसित की गई है.
इन दोनों में ही साझा प्लेटफॉर्म पर अधारित हाइब्रिड पावरट्रेन, डिजाइन और फीचर्स शामिल हैं. ग्रैंड विटारा भारत में मारुति की पहली स्ट्रांग हाइब्रिड कार होगी. ये कंपनियां देश में इन कारों की खूब बिक्री होने की संभावना जाता रही हैं.
इंजन
टोयोटा की हायराइडर में 1.5L TNGA एटकिंसन साइकिल इंजन मिलता है जबकि ग्रैंड विटारा 1.5L K15C माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी मतलब दोनों में ही 1.5 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इन दोनों में ही एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है.
वहीं इन दोनों कारों में एक में एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन का भी विकल्प मिलेगा. इन कारों के स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन से 27.97kmpl तक का माइलेज मिलने का दावा किया जा रहा है. इनमें दोनों ही गाड़ियों के साथ AllGrip ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है. इन दोनों ही कारों में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा.
फीचर्स
इन दोनों ही कारों में एक हेड-अप डिस्प्ले, हिल डिसेंट/होल्ड असिस्ट, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, रेन सेंसिंग वाइपर, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 एयरबैग, ऑटो हेडलैंप, 360 डिग्री कैमरा, फुल एलईडी लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स के साथ अन्य कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
कीमत
इन दोनों ही हाइब्रिड कारों की संभावित कीमत कीमत 9.50 लाख से 18 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें :-