हैदराबाद के ट्रैफिक फाइन डिफॉल्टर्स के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि ऐसे लोगों से जुर्माना वसूल करने के लिए हैदराबाद पुलिस ऑफर दे रही है. हैदराबाद, साइबराबाद और राचकोंडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक फाइन के पेमेंट्स पर भारी छूट की घोषणा की है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के साथ रजिस्टर्ड वाहनों पर यह छूट दी जा रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि हैदराबाद में यातायात नियम उल्लंघन करने वालों का 600 करोड़ रुपये का जुर्माना बकाया है. इसे वसूल करने के लिए ये छूट दी गई है.


यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का 600 करोड़ रुपये का बकाया जुर्माना वसूलने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. इस स्थिति को देखते हुए पुलिस ने चालान का भुगतान करने वालों को छूट देने की घोषणा की है. आपको बता दें कि इस चालान डिस्काउंट स्कीम के तहत दोपहिया वाहन मालिक को चालान राशि का केवल 25 प्रतिशत, कार मालिकों को 50 फीसदी और RTC बस मालिक को सिर्फ 30 प्रतिशत का ही भुगतान करना होगा. 


तेलंगाना पुलिस ने शेष राशि को डिस्काउंट्स स्कीम के तहत माफ करने की बात कही है. तेलंगाना पुलिस ने एक बयान के जरिए बताया कि जुर्माना भरते समय केवल ऑनलाइन पेमेंट ही एक्सेप्ट किए जाएंगे. तेलंगाना पुलिस ट्रैफिक चालान में छूट की इस योजना के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए 1 मार्च से 31 मार्च के बीच एक कैंपेन भी चलाएगी.


कुछ लोगों ने सालों से नहीं जमा किया जुर्माना
तेंलंगाना पुलिस के मुताबिक हैदराबाद में यातायात नियम उल्लंघन करने वालों का 600 करोड़ रुपये का जुर्माना बकाया है. जल्द से जल्द इसकी वसूली करने के लिए ये स्कीम लागू की गई है. काफी समय से ये लंबित पड़ा हुआ है. बहुत से वाहन मालिक हैं, जिन्होंने सालों से जुर्माना नहीं जमा किया है, जिसको देखते हुए पुलिस ने चालान का पेमेंट करने वालों को भारी छूट दी है.


यह भी पढ़ें-
35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारी
Swift AMT vs Baleno AMT : माइलेज, पावर और स्पेस में कड़ा मुकाबला, लेकिन फीचर्स में 'रेस' जीत रही बलेनो एएमटी कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI