Hydrogen Car के क्या हैं फायदे? नितिन गडकरी बुधवार को संसद लेकर पहुंचे थे गाड़ी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को हाइड्रोजन कार से संसद भवन पहुंचे. गडकरी वैकल्पिक ईंधन से संचालित वाहनों के उपयोग पर जोर देते हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को हाइड्रोजन कार से संसद भवन पहुंचे. गडकरी वैकल्पिक ईंधन से संचालित वाहनों के उपयोग पर जोर देते हैं. ऐसे में अपने आवास के बाहर ‘‘हरित हाइड्रोजन’’ से संचालित यह वाहन दिखाते हुए गडकरी ने हरित हाइड्रोजन, एफसीईवी प्रौद्योगिकी और इसके लाभ के बारे में जागरुकता फैलाने की जरूरत रेखांकित की ताकि वैकल्पिक ईंधन को बढ़ावा मिले और प्रदूषण को भी कम किया जा सके. ऐसे में चलिए हाइड्रोजन ईंधन के फायदे बताते हैं, जिससे आप समझ जाएंगे कि हाइड्रोजन कारें क्यों बेहतर हो सकती हैं.
कहीं भी और हर जगह
हाइड्रोजन धरती पर सबसे आसानी से उपलब्ध तत्व है. इसे बहुत आसानी से हासिल किया जा सकता है और यह ऊर्जा का सही स्रोत है, जो दुनिया को जीरो-कार्बन फ्यूचर को बनाने में मदद करेगा. यह जीरो-कार्बन भविष्य की गर्मी और शक्ति की जरूरतों को पर्याप्त रूप से पूरा कर सकता है.
प्रभावशाली और शक्तिशाली
शक्ति और दक्षता को ऊर्जा स्रोत के गुरुत्वाकर्षण ऊर्जा घनत्व द्वारा मापा जाता है. मसलन, डीजल की ग्रेविमेट्रिक एनर्जी डेंसिटी 45MJ/kg है, जबकि प्राकृतिक गैस की ग्रेविमेट्रिक एनर्जी डेंसिटी 55MJ/kg है. हाइड्रोजन फ्यूल लेस में डीजल के ऊर्जा घनत्व का तीन गुना (लगभग 120MJ/kg) होता है. यह शक्ति बदले में बेहतर दक्षता का रिजल्ट देती है, क्योंकि हाइड्रोजन प्रति पाउंड ईंधन में अधिक ऊर्जा पैदा करता है.
हरित भविष्य के निर्माण को लेकर हर पहल में मुख्य एजेंडा में से एक उत्सर्जन को कम करना और ऊर्जा उत्पादन के उप-उत्पादों को संभालना है. इस बाधा को दूर करते हुए, हाइड्रोजन सबसे अच्छे विकल्पों में से एक के तौर पर उभरता है, क्योंकि हाइड्रोजन उत्पादन का एकमात्र उप-उत्पाद गर्मी और पानी है.
डिस्ट्रीब्यूशन
मौजूदा समय में पूरा विश्व ऊर्जा संबंधी मांगों को पूरा करने के लिए ओपेक (पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन) के अंतर्गत आने वाले देशों पर निर्भर है. लेकिन, हाइड्रोजन से ऊर्जा पैदा करने के लिए इससे इसकी जरूरत नहीं होगी. हाइड्रोजन हर जगह मौजूद है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए