Hyundai Kona: नए रंगों में आई Hyundai की Kona Electric, जानें क्या है इसमें खास
Hyundai Kona Features: सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स,एबीएस-ईबीडी, हिल-स्टार्ट असिस्ट, रियर कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ईएसपी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे ढेरों फीचर्स दिए गए हैं.
Hyundai Kona New Colours: दक्षिण कोरिया का ऑटोमोबाइल ब्रांड हुंडई (Hyundai) ने देश में अपने पहले इलेक्ट्रिक कार कोना (Kona) को नए रंगों वाले वेरिएंट में उतारने का एलान किया है. यह इलेक्ट्रिक कार भारत में सिर्फ एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है. अभी तक यह कार फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर तथा फैंटम ब्लैक और पोलर व्हाइट के मिश्रित रंगों के विकल्प में ही उपलब्ध थी. इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 25.3 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
अब 5 कलर ऑप्शन में है उपलब्ध
एक ओर जहां हुंडई ने इस कार के लिए फैंटम ब्लैक रूफ के साथ फिएरी रेड और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ टाइटन ग्रे जैसे दो नए डुअल-टोन कलर जोड़े हैं वहीं दूसरी ओर कंपनी ने टाइफून सिल्वर कलर को हटा दिया है, इस ईवी में अब फैंटम ब्लैक, फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट, पोलर व्हाइट, फैंटम ब्लैक रूफ के साथ टाइटन ग्रे, फैंटम ब्लैक रूफ के साथ फेयरी रेड जैसे कुल पांच रंगों के विकल्प मौजूद हैं.
चार्जिंग है बहुत फास्ट
कोना इलेक्ट्रिक कार में 39.2kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 134bhp की अधिकतम पॉवर और 395 Nm उच्चतम टॉर्क पैदा करता है. कंपनी का दावा है कि इस कार को फुल चार्ज करने के लिए स्टैंडर्ड एसी चार्जर से मॉडल को 6 घंटे और 10 मिनट का समय लगता है, जबकि 100kW फास्ट चार्जर से यह कार 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 57 मिनट में चार्ज हो जाती है. अभी देश में इसका केवल एक ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट उपलब्ध है.
जबरदस्त है रेंज
भारत में यह कार केवल 39.2kWh बैटरी पैक के साथ आती है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह दो बैटरी पैक के विकल्प के साथ मौजूद है, जिसमें 39.2 kwh और 64 kwh का ऑप्शन देखने को मिलता है. लेकिन भारत में ये आपको के साथ ही मिलेगी. एक सिंगल फुल चार्ज में इससे 452 किलोमीटर तक का रेंज प्राप्त किया जा सकता है. जबकि सामान्य तौर पर वास्तविक रूप से कम से कम 300 किलोमीटर की रेंज तो मिल ही जाएगी, जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिहाज से बहुत बेहतर है. ये कार 0-100 kmph की स्पीड बस 9.7 सेकेंड में प्राप्त कर सकती है.
फीचर्स हैं शानदार
कोना इलेक्ट्रिक कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन, टायर प्रेशर मॉनिटर, हीटेड विंग मिरर्स, ऑटोमेटिक हैडलाइट्स, सनरूफ, 10-वे पावर्ड डाइवर्स सीट, हेड-अप डिस्पले, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हीटेड एंड कूल्ड फ्रंट सीट्स जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. साथ ही सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स,एबीएस-ईबीडी, हिल-स्टार्ट असिस्ट, रियर कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ईएसपी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे ढेरों फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें :-