Hyundai Tucson Price: 4 अगस्त को Tucson की कीमतों से पर्दा उठाएगी कंपनी, ऑफिशल बुकिंग शुरू
Hyundai Tucson Booking 2022: यह कार बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स से लोडेड है. हुंडई ट्यूसॉन SUV 60 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी जिनमें 45 फीचर्स कार के बेस वेरिएंट में ही देखने को मिलते हैं.
![Hyundai Tucson Price: 4 अगस्त को Tucson की कीमतों से पर्दा उठाएगी कंपनी, ऑफिशल बुकिंग शुरू Hyundai announce price of new Tucson SUV on 4th August, bookings now opened Hyundai Tucson Price: 4 अगस्त को Tucson की कीमतों से पर्दा उठाएगी कंपनी, ऑफिशल बुकिंग शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/14/14a762eb7394b96f25d0da4f3c937cdc1657773706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyundai Tucson Booking: हुंडई (Hyundai) ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी ट्यूसॉन (Tucson) की बुकिंग आज से शुरू कर दी है. इसकी कीमतों की घोषणा कंपनी आगामी 4 अगस्त 2022 को करेगी. 50 हजार रुपये की टोकन राशि देकर बुकिंग कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इस गाड़ी से संबंधित पूरी डिटेल्स.
10.25-इंच के टचस्क्रीन के साथ 2022 Hyundai Tucson में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साथ ही इसमें यह 360-डिग्री कैमरा, हवादार सीटें, वायरलेस चार्जर के साथ बोस ऑडियो का भी सपोर्ट मिलेगा.
Hyundai Tucson SUV इंजन
भारत में हुंडई Tucson को एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन के विकल्प में लांच किया गया है. 2.0 लीटर वाला पेट्रोल इंजन 156 PS की पावर और 192 Nm का उच्चतम टॉर्क पैदा कर सकता है. वहीं, 2.0 लीटर वाला डीजल इंजन 186 PS की पावर और साथ 400 Nm का टॉर्क उत्पन्न करेगा. यह दो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जिसमें एक 6-स्पीड और दूसरा 8-स्पीड के विकल्प के साथ मिलेगा. इस कार के टॉप मॉडल में ऑल-व्हील-ड्राइव की खूबी देखने को मिलेगी.
क्या होगी हुंडई ट्यूसॉन की कीमत
ट्यूसॉन की कीमतों का खुलासा हुंडई 4 अगस्त 2022 को करेगी. कंपनी द्वारा इसकी कीमत को 25 लाख से 30 लाख रुपये के बीच रखने का अनुमान लगाया जा रहा है. बाजार में उतरने के बाद यह एसयूवी देश के ऑटोमोबाइल बाजार में Citroen C5, Jeep Compass और Volkswagen Tiguan जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी.
60 से अधिक सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी हुंडई ट्यूसॉन SUV
2022 हुंडई Tucson बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स से लोडेड है. हुंडई ट्यूसॉन SUV 60 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी. जिनमें 45 फीचर्स कार के बेस वेरिएंट में ही देखने को मिलते हैं. इसमें हिल स्टार्ट-स्टॉप असिस्ट, 6 एयरबैग, ESC/VSM, और लेवल 2 ADAS का फीचर दिया गया है.
यह भी पढ़ें :-
Royal Enfield: कंपनी ने दिया झटका! अपनी क्रूजर बाइक Meteor 350 के बढ़ाए दाम
Suzuki Avenis Scooter in UK: सुजुकी ब्रिटेन में लॉन्च करने जा रही भारत का यह लोकप्रिय स्कूटर, जानें क्या हैं इसकी खूबियां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)