Hyundai Car Sales Report June 2022: धाकड़ कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने एक बार फिर भारतीय कार बाजार में दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी होने का खिताब अपने नाम किया है. जून महीने में जबरदस्त सेल के मामले में हुंडई ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) को पीछे छोड़ दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं पहले स्थान पर मारुति सुजुकी का कब्जा है. Hyundai की तीन ऐसी कारें हैं जिनके दम पर कंपनी की सेल में भारी उछाल देखने को मिली है. तो चलिये जानते हैं जून 2022 में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में. 


हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) 


आपको बता दें कि क्रेटा पिछले महीने हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. यह कार काफी लंबे समय से कंपनी के सेल्स आंकड़े चार चांद लगा रही है. जून में क्रेटा की 13,790 यूनिट्स बेची गई जबकि मई 2022 में यह आंकड़ा 9,941 यूनिट्स का था. इस तरह से Creta की सेल में 39 परसेंट की बढ़त देखी गई है.


हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)


हुंडई की वेन्यू जून महीने में कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. वहीं जून 2021 में कंपनी ने वेन्यू की सिर्फ 4,865 यूनिट्स बेची थी. जून 2022 में कार बिक्री दर में 112 फीसदी की बढ़त देखी गई है और 10,321 यूनिट्स की बम्पर बिक्री की है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में हुंडई वेन्यू, भारत की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की फेहरिस्त में शामिल है. 


हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस (Hyundai Grand i10 Nios)


हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस पिछले महीने कंपनी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. जून 2022 में 8,992 यूनिट्स बेची गयी थी जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 8,787 यूनिट्स का था. कार की इयर ऑन इयर (YoY) सेल में मामूली ग्रोथ देखने को मिली है. 


आपको बता दें कि Hyundai और Tata के बीच पिछले कुछ महीनों से देश की नम्बर 2 कार ब्रांड की पोजिशन के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. कुछ महीने पहले दूसरी पोजिशन पर टाटा का कब्जा था.


यह भी पढ़ें :-


Electric Scooters: एक्टिवा से भी सस्ते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, डिजाइन भी है शानदार


देश में अर्टिगा की हो रही है बम्पर बिक्री, बनी नम्बर 1 MPV कार, देखें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI