Hyundai Car offers July 2022: हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) अपने ग्राहकों को इस महीने जुलाई में कुछ बेहद आकर्षक ऑफर दे रही है. ध्यान रहे यह छूट केवल इसी महीने तक है. इस ऑफर अवधि में आप हुंडई की कारों की खरीद पर 50,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं (यह छूट अलग-अलग मॉडल्स के लिए अलग-अलग हो सकती है) इसमें Santro, Grand i10 Nios और Aura और अन्य कारें शामिल हैं. तो आइए देखते हैं हुंडई के इन ऑफर्स के बारे में-
Hyundai i20
कंपनी हुंडई i20 (Hyundai i20) पर 10,000 रूपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रूपये का एक्सचेंज बेनेफिट समेत कुल 20 रुपए का ऑफर इस महीने दे रही है. इस कार में 1,197cc का इंजन मिलता है जिससे 21kmpl का माइलेज मिलने का कंपनी दावा करती है. इसकी कीमत 7.03 लाख रूपये से शुरू होकर 11.54 लाख रूपये (एक्स शोरूम) तक है.
Hyundai Aura
हुंडई अपने ऑरा (Aura) मॉडल पर 10,000 रुपये तक का का कैश डिस्काउंट, 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट समेत कुल 23,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. इस कार में 3 इंजन 1.5 लीटर और 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर के डीजल इंजन का विकल्प उपलब्ध है. इसके सभी इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आते हैं.
Hyundai Santro
सेंट्रो(Santro) के लिए कंपनी इस महीने 15,000 रूपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रूपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट्स सहित कुल 28,000 रुपये का ऑफर दे रही है. इस कार के बेस वेरिएंट में मोटर ड्राइवन (इलेक्ट्रिक) पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, फ्रंट पावर विंडो, रियर सीट बेंच फोल्डिंग, रिमोट फ्यूल लिड ऑपन, रिमोट टेलगेट ऑपन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेंट्रो में आपको 1.1 लीटर एप्सिलॉन एमपीआई का पेट्रोल इंजन मिलता है. इसके अलावा यह CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है.
Hyundai Grand i10 Nios
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) में 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट समेत कुल 48,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. यह कार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी, 3- इंजन विकल्प में आती है.
Hyundai Kona EV
इस महीने कोना इलेक्ट्रिक (Kona Electric) कार पर सबसे अधिक छूट मिल रही है. कोना कार पर 50,000 रूपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. यह कार मात्र 9.7 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. Hyundai Kona में 32.9 Kwh का बैटरी पैक मिलता है. Sport मोड पर यह कार 160 kmph तक की स्पीड से चल सकती है.
यह भी पढ़ें :-
Citroen C3: 'हैचबैक विद ट्विस्ट' नाम को करती है जस्टिफाई, डीलरशिप पर पहुंचते ही लोगों को आई पसंद
टाटा ने उतारा Nexon का एक नया वेरिएंट, 10 लाख से कम कीमत में मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI