Hyundai Car Offers: हुंडई अपनी कारों पर दे रही है 1.8 लाख रुपये तक के ऑफर्स, करीब है लास्ट डेट
Hyundai Car Offers In December: अगर आप इस साल हुंडई की कोई कार खरीदना चाह रहे हैं तो ये महीना आपके लिए आखिरी मौके जैसा है. कंपनी की ओर से इस महीने बड़े ऑफर दिए जा रहे हैं.
Hyundai Cars Discount Offers in December 2021: अगर आप इस साल हुंडई की कोई कार खरीदना चाह रहे हैं तो ये महीना आपके लिए आखिरी मौके जैसा है. हुंडई की ओर से इस महीने बड़े ऑफर्स दिए जा रहे हैं. तो ऐसे में दिसंबर का यह महीना आपके लिए डबल खुशी भरा हो सकता है. आप नई कार तो घर ले ही जा सकते हैं, साथ ही उस पर डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकते हैं. हुंडई की ओर से अपनी कई कारों पर ऑफर्स की पेशकश (Hyundai New Car Offers) की गई है. कंपनी की तमाम कारों पर कुल मिलकार करीब 1.8 लाख रुपये तक के ऑफर्स दिए गए हैं. हालांकि, यह ऑफर्स सिर्फ दिसंबर महीने के लिए ही हैं. तो चलिए सभी के बारे में आगे जानें.
हुंडई सेंट्रो (Hyundai Santro)
कंपनी की ओर से हुंडई सेंट्रो पर दिसंबर में कुछ शर्तों के साथ 40000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं. बता दें कि हुंडई में 1.1-लीटर एप्सिलॉन एमपीआई पेट्रोल इंजन आता है. यह कार सीएनजी ऑपशन के साथ भी बाजार में मौजूद है.
हुंडई सेंट्रो आई20 (Hyundai i20)
Hyundai i20 कंपनी की प्रीमियम हैचबैक है. यह पेट्रोल और डीजल, दोनों वेरिएंट में आती है. कंपनी इस पर भी 40000 रुपये तक के लाभ ऑफर कर रही है. बता दें कि पेट्रोल में दो वेरिएंट- 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो इंजन आते हैं और डीजल में 1.5-लीटर इंजन विकल्प मिलता है.
हुंडई औरा (Hyundai Aura)
हुंडई औरा कंपनी की एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है, दो पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. कंपनी की ओर से इस कार पर 50000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं. इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो GDi इंजन विकल्प हैं जबकि डीजल वेरिएंट 1.2-लीटर CRDi इंजन आता है. यह सीएनजी विकल्प के साथ भी आती है.
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 Nios)
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर भी कंपनी 50000 रुपये तक के ऑफर कर रही है. यह कार पेट्रोल में 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो GDi इंजन के साथ और डीजल में 1.2-लीटर CRDi इंजन ऑफ्शन के साथ आती है. यह सीएनजी में भी बाजार में उपलब्ध है.
कुल 1.8 लाख रुपये तक के ऑफर्स हैं
कंपनी की ओर से इन सभी कारों पर दिए जा रहे ऑफर्स की कुल वैल्यू 1.8 लाख रुपये है. गौर करने वाली बात यह है कि यह ऑफर्स काफी हद तक डीलर्स पर निर्भर करते हैं. जब आप कंपनी के शोरूम जाएं तो इन ऑफर्स के बार में डीलर्स से पहले ही जान लें और अपने अनुसार बात कर लें.
यह भी पढ़ें-
Electric Scooter: सिर्फ 100 रुपये के खर्च में 755KM चलेगा ये स्कूटर, जानें कीमत और खासियतें
Upcoming Bike and Scooter: दिसंबर में लॉन्च होने वाले हैं ये स्कूटर और बाइक, कीमत करीब 60000 रुपये से शुरू