अगर आप कोई कार खरीदना चाह रहे हैं तो जरा सोचिए कि आपको कार खरीदने पर डिस्काउंट ऑफर मिल जाए तो कितना बेहतर होगा. जी हां, मौजूदा समय में कई कार कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. इन्हीं कंपनियों में हुंडई भी शामिल है. हुंडई अपनी कई कारों पर ऑफर लेकर आई है, जिनका लाभ ग्राहक कार खरीदने के दौरान उठा सकते हैं. हुंडई की जिन कारों पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, उनमें Hyundai i20, Hyundai Grand i10 Nios, Hyundai Aura और Hyundai Santro शामिल हैं. ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट बैनिफिट या एक्सचेंज बोनस शामिल हैं.


हुंडई आई20 पर 40,000 रुपये के लाभ
Hyundia i20 कंपनी की फेमस कार है. इस पर भी कंपनी की ऑफर्स दे रही है. इसपर कुल 40 हजार रुपये के ऑफर्स मिल रहे हैं. यह ऑफर्स पेट्रोल और डीजल ट्रिम पर वैलिड हैं. यह 5 सीटर कार है, जो मैन्युअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन में आती है.


हुंडई सैंट्रो पर 40,000 रुपये के लाभ
Hyundai Santro पर 40,000 रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं. हालांकि, यह ऑफर सिर्फ पेट्रोल वैरिएंट के लिए हैं. सीएनजी मॉडल पर ऑफर नहीं है. इस 5-सीटर कार में 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक, ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.


हुंडई ऑरा पर 50 हजार रुपये के लाभ
Hyundai Aura पर 50 हजार रुपये तक के लाभ ऑफर्स मिल रहे हैं. यह कार के पेट्रोल और डीजल वैरिएंट पर लागू हैं. बता दें कि यह कार सीएनजी किट के साथ भी आती हैं. हालांकि, इस वैरिएंट पर लाभ ऑफर लागू नहीं है.


हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर 50 हजार रुपये के लाभ
Grand i10 Nios पर भी 50,000 रुपये तक के लाभ ऑफर्स मिल रहे हैं. कार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी ट्रिम्स में आती है. इसके सिर्फ पेट्रोल और डीजल ट्रिम पर ऑफर मिल रहे हैं. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते है.


(यहां ऑफर सिर्फ जानकारी के लिए हैं. यह अलग-अलग डीलरशिप पर अलग-अलग हो सकते हैं. इसलिए, जहां से भी गाड़ी खरीदने जाएं, सबसे पहले उस डीलरशिप पर चल रहे ऑफर्स की जानकारी ले लें.)


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI