Hyundai Car 2022: भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी के बाद हुंडई दूसरे नंबर की सबसे बड़ी कार कंपनी है. घरेलू कार बाजार में हुंडई कंपनी की क्रेटा, वेन्यू, औरा, ग्रैंड I10, नियॉस जैसी कारों की अच्छी सेल होती है, इन सब में हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है. हाल ही में हुंडई ने अपनी सालाना सेल्स रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट कि अनुसार हुंडई की सालाना सेल में वृद्धि हुई वही जुलाई 2022 की तुलना में अगस्त 2022 महीने की सेल में कुछ गिरावट देखने को मिली है.


Hyundai Car Sales Report August 2022: हुंडई इंडिया द्वारा जारी सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई इंडिया ने घरेलू मार्केट में 49,510 कारों की बिक्री की और उससे एक महीने पहले यानि जुलाई 2022 में 50,500 कार बेचीं थी यानि जुलाई 2022 की तुलना में अगस्त 2022 में कम्पनी की सेल में 2% की कमी देखने को मिली वहीँ अगर सालाना बिक्री की बात करें तो अगस्त 2021 में हुंडई ने 46,866 कारों की बिक्री की थी और अगस्त 2022 में 49510 कारों की बिक्री कर सालाना सेल के हिसाब से 5.64% की वृद्धि हासिल की है दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय कार बाजार में भी हुंडई कार के निर्यात में 4% की सालाना बढ़ोत्तरी दर्ज करने के साथ ही अगस्त 2022 में 12700 कारों का निर्यात भी किया है.


ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट और इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक 5


घरेलु बाजार में बढ़ती SUV की बढ़ती मांग को देखते हुए अब कंपनियां इसी सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रहीं हैं. यहाँ आपको बताना जरुरी है की हुंडई क्रेटा कार बेस्ट सेलिंग SUV कार है. बीते दिनों कम्पनी अपनी प्रीमियम एसयूवी टुसों और कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर चुकी है, अब जल्दी ही नए बदलाव के साथ क्रेटा फेसलिफ्ट और दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक 5 कार लॉन्च होंगीं.


इसे भी पढ़ें-


MG की कार लेने से पहले देख लें इसका रिपोर्ट कार्ड, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान


Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त मांग, पहले दिन ही 10,000 बुकिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI