Hyundai Cars June 2022 Waiting Period: भारत में Hyundai Moters की कारों की अच्छी खासी बिक्री देखने को मिलती है, लेकिन बीते कुछ महीनों में ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिला है. इन सब के बीच हैचबैक सेगमेंट में Hyundai Grand i10 Nios, मिड साइज SUV सेगमेंट में Hyundai Creta और प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में i20 की बढ़िया खरीदारी देखने को मिली है, वहीं आपको बता दें कि कॉम्पोनेंट्स शॉर्टेज की वजह से प्रोडक्शन पर असर देखने को मिल रहा है, जिससे हुंडई की नई गाड़ियों का वेटिंग पीरियड भी बढ़ता जा रहा है.


अगर आप भी Hyundai की कार लेने की सोच रहे है तो चलिए, आपको कुछ बेहतरीन कारों के बारे में बताते हैं, साथ ही साथ कारों पर जून 2022 में कितना वेटिंग पीरियड आपको देखने को मिल सकता है.


Hyundai Creta और Alcazar पर कितना है वेटिंग पीरियड- जून 2022 में आपको हुंडई की कई गाड़ियों पर इंतजार करना पड़ सकता है. जून 2022 में Hyundai Alcazar के वेटिंग पीरियड की बात करें, तो अगर आप इसी महीने alcazar का पेट्रोल वर्जन मॉडल खरीदते है तो आपको फाइनल डिलीवरी के लिए 2 से 10 हफ्ते का वेट करना पड़ सकता है, वहीं इसके डीजल वर्जन मॉडल की डिलीवरी में आपको 6 से 14 हफ्ते का वेटिंग पीरियड देखने को मिल सकता है. अगर बात Hyundai Creta की करें तो जून 2022 में इसके पेट्रोल इंजन के लिए आपको 10 से 30 हफ्ते का इंतजार करना पड़ सकता है, वहीं इसके डीज़ल इंजन में 20 से 30 हफ्तों का वेटिंग पीरियड देखने को मिल सकता है.


Hyundai की CNG कारों पर वेटिंग पीरियड- जून 2022 में Hyundai की लोकप्रिय सेडान Aura CNG की खरीद पर आपको 8 से 10 हफ्ते का डिलीवरी टाइम देखने को मिल सकता है. हुंडई की पॉपुलर CNG कार Grand i10 Nios CNG की बात करें तो जून 2022 में इस कार पर आपको 4 से 6 हफ्ते तक का वेटिंग पीरियड देखने को मिल सकता है. Hyundai की लोकप्रिय सेडान Hyundai i20 के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स पर 6 से 8 हफ्ते और वहीं i20 iVT वेरिएंट्स पर 8 से 10 हफ्ते की वेटिंग चल रही है. बात अगर i20 DCT वेरिएंट्स की करें तो इस महीने इसकी खरीद पर आपको 10 से 12 हफ्ते वहीं i20 के डीजल इंजन की खरीद पर 8 से 10 हफ्ते का वेटिंग पीरियड देखने को मिल सकता है.


यह भी पढ़ें :-


Renault की इन कारों पर मिल रही है बंपर छूट, कर सकते हैं 1 लाख रुपये तक की बचत 


कंपनी ने जारी किया Ola Electric Car का टीजर, दिखने में है आकर्षक, पढ़ें डीटेल में


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI