Hyundai Casper Van Launch: साउथ कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपने होम मार्केट में नई कैस्पर वैन (Hyundai Casper Van) को लॉन्च कर दिया है. यह वैन पिछले साल लॉन्च हुई हुंडई कैस्पर अल्ट्रा की तरह नजर आती है. कंपनी ने इस वैन में बड़ा बूट स्पेस दिया है. अगर भारत में इस वैन को लॉन्च किया जाता है तो इसकी टक्कर टाटा पंच जैसी अपने समकक्ष कारों से होगी. हालांकि, फिलहाल कंपनी की ओर से इसे भारतीय बाजार में लाने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.


अपको बता दें कि हुंडई ने पिछले साल 2021 में अपने घरेलू बजार में हुंडई कैस्पर अल्ट्रा कॉम्पैक्ट कार को पेश किया था, जिसे ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. साइज में छोटी दिखने वाली यह कार बड़े केबिन की वजह से अर्बन एरिया में ज्यादा पसंद की गई. बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए कंपनी ने कैस्पर वैन (Casper Van) को बजार में उतारा है. कंपनी इसको तैयार करने में काफी समय से लगी थी.


Hyundai Casper Van के फीचर्स?
कैस्पर वैन में 4.2 इंच का डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा. यह वैन एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) फीचर्स के साथ आती है. इस फीचर में लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड-कोलिजन वॉर्निंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फिचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें यूएसबी पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला फीचर देखने को मिलता है. हुंडई कैस्पर वैन में DRL के साथ LED हेडलाइट्स, क्लीन रेडिएटर ग्रिल और एक बड़ी स्किड प्लेट मिलती है.


वहीं, यह कार हीटेड स्टीयरिंग व्हील, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री जैसे ऑप्शनल फीचर्स से लैस है. आपको बता दें कि इस कार में बड़ा बूट स्पेस देखने को मिलता है. इस वैन में आपको 940 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा. कैस्पर वैन अपने रेग्युलर मॉडल का 2-सीटर वर्जन है, जिसके कारण इस कार में बड़ा बूट स्पेस मिलता है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI