Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा का नया वेरिएंट लॉन्च, सस्ते में मिल रहे ये फीचर्स
Hyundai Creta Knight Edition: नया एडिशन काले कलर में आएगा. नाइट एडिशन एक आईएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आएगा जो अब तक क्रेटा लाइनअप पर उपलब्ध नहीं था.
Hyundai Creta India Price List: हुंडई मोटर इंडिया ने नया क्रेटा नाइट एडिशन लॉन्च किया. भारत की 2021 की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक, क्रेटा नाइट एडिशन को MY2022 अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है जिसे नए क्रेटा फेसलिफ्ट पर लॉन्च किया जाएगा. नाइट एडिशन एक आईएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आएगा जो अब तक क्रेटा लाइनअप पर उपलब्ध नहीं था.
नया एडिशन काले कलर में आएगा और नए एस+ ट्रिम (एमटी ओनली) के साथ-साथ पूरी तरह से लोडेड एसएक्स (ओ) ट्रिम (आईवीटी/एटी ओनली) पर 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा. नए क्रेटा नाइट एडिशन को आकर्षक बनाया गया है जिसमें एक्टीरियर स्टाइलिंग भी शामिल है.
फ्रंट रेडिएटर ग्रिल: ब्लैक ग्लॉस + रेड इंसर्ट, ब्लैक ग्लॉस एक्सटीरियर स्टाइलिंग एलिमेंट्स, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, लाइटनिंग आर्क सी-पिलर गार्निश, साइड सिल गार्निश, रूफ रेल्स, आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स, शार्क फिन एंटीना, टेल लैंप इंसर्ट (ब्लैक), बॉडी कलर डोर हैंडल, डार्क क्रोम एम्बलम फिनिश, स्पोर्टी रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स, डार्क मेटल कलर्ड अलॉय व्हील्स, S+ ट्रिम - R16, SX (O) ट्रिम - R17 और नाइट एडिशन एम्बलम.
हुंडई MY'22 क्रेटा में कई फीचर बदलाव भी पेश करेगी जिसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन) को सभी ट्रिम्स में स्टैंडर्ड के रूप में फिट करना शामिल है और नए डेनिम ब्लू कलर की शुरुआत के साथ SX (O) ट्रिम्स पर ग्लॉसी ब्लैक सेंटर कंसोल मिलेगा. इसके अलावा, कंपनी क्रेटा 1.5 लीटर पेट्रोल एस ट्रिम पर आईएमटी (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) पेश करेगी. अब, 2022 CRETA 7DCT के साथ 1.4 लीटर T-GDi पेट्रोल इंजन मिलेगा, S ट्रिम पर कई एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ एक नए S+ वैरिएंट पर भी उपलब्ध होगा. कीमत की बात करें तो नाइट एडिशन की कीमत 13,51,200 रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है और 18,18,000 रुपये एक्स शोरूम तक जाती है.
यह भी पढ़ें: Jeep Meridian 4x4 First Drive Review: ड्राइव करने में मजेदार है 7-सीटर एसयूवी