हुंडई ने इंडियन मार्केट में क्रेटा नाइट एडिशन लॉन्च कर दिया है. अब तक हुंडई क्रेटा को चार ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया था, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एटी, 6-स्पीड आईवीटी और 7-स्पीड डीसीटी शामिल थे. Hyundai ने अब SUV रेंज में एक नाइट एडिशन और एक 6-स्पीड iMT पेश किया है. इसके अलावा कंपनी ने 1.4-लीटर टर्बो DCT SX और 1.5 लीटर डीजल AT SX वेरिएंट को बंद कर दिया है. Creta iMT की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है और इसे S वेरिएंट में 12.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया गया है.


केबिन के अंदर हुंडई क्रेटा नाइट वर्जन एक ऑल-ब्लैक थीम, एक ग्लॉसी-ब्लैक सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील पर रंगीन टांके और सीटों के साथ-साथ एसी वेंट पर रंगीन इंसर्ट का अनुसरण करता है. पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में उपलब्ध, हुंडई क्रेटा नाइट वैरिएंट को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड आईवीटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है.


क्रेटा नाइट एडिशन के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं और यह सिंगल और डुअल टोन वर्जन में उपलब्ध है. कुछ प्रमुख फीचर्स में ब्लैक-आउट अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स पर ग्लॉसी-ब्लैक फिनिश, रेड फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स, सी-पिलर्स, रूफ रेल्स, ओआरवीएम और साथ ही बूट लिड पर नाइट एडिशन बैजिंग शामिल हैं.


Creta 1.5 लीटर पेट्रोल MT S+ Knight की कीमत 13.35 लाख रुपये, Creta 1.5 लीटर पेट्रोल iVT SX(O) Knight की कीमत 17.06 लाख रुपये, Creta 1.5 लीटर डीजल MT S+ Knight की कीमत 14.31 लाख रुपये, Creta 1.5 लीटर डीजल AT SX(O) Knight की कीमत 18.02 लाख रुपये रखी गई है.


यह भी पढ़ें: MG मोटर्स ने ग्राहकों को दिया झटका, महंगी हुई हेक्टर और ग्लोस्टर


यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI