Hyundai Creta New Price List: नया साल (Happy New Year 2022) कई कारों के दाम में बढ़ोतरी लेकर आया है. भारतीय बाजार में मौजूद कई कार कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. हुंडई ने भी अपनी क्रेटा (Hyundai Creta) कार की कीमत बढ़ाई है. पहले के मुकाबले क्रेटा अब 7000 रुपये महंगी (Hyundai Creta Price Hike) हो गई है. कार की नई कीमत लागू हो चुकी है यानी जो लोग अब यह कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, उन्हें यह नए दाम पर मिलेगी, जो पहले के मुकाबले ज्यादा है. बता दें कि Hyundai Creta, कंपनी की भारत में सबसे पॉपुलर कारों में से एक है. 


2022 क्रेटा की प्राइस लिस्ट (आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार)



  • 1.5 l MPi Petrol 6-Speed Manual CRETA - E: 1,023,000 रुपये

  • 1.5 l MPi Petrol 6-Speed Manual CRETA - EX: 1,119,500 रुपये

  • 1.5 l MPi Petrol 6-Speed Manual CRETA - S: 1,242,500 रुपये

  • 1.5 l MPi Petrol 6-Speed Manual CRETA - SX Executive Trim(P): 1,341,200 रुपये

  • 1.5 l MPi Petrol 6-Speed Manual CRETA - SX: 1,420,000 रुपये

  • 1.5 l MPi Petrol 6-Speed IVT CRETA - SX IVT: 1,568,000 रुपये

  • 1.5 l MPi Petrol 6-Speed IVT CRETA - SX(O) IVT: 1,689,000 रुपये

  • 1.4 l Kappa Turbo GDi Petrol 7-Speed DCT CRETA - SX Turbo: 1,690,000 रुपये

  • 1.4 l Kappa Turbo GDi Petrol 7-Speed DCT CRETA - SX DT Turbo: 1,690,000 रुपये

  • 1.4 l Kappa Turbo GDi Petrol 7-Speed DCT CRETA - SX(O) DT Turbo: 1,794,000 रुपये

  • 1.4 l Kappa Turbo GDi Petrol 7-Speed DCT CRETA - SX(O) Turbo: 1,794,000 रुपये

  • 1.5 l U2 CRDi Diesel 6-Speed Manual CRETA - DSL E: 1,070,100 रुपये

  • 1.5 l U2 CRDi Diesel 6-Speed Manual CRETA - DSL EX: 1,210,500 रुपये

  • 1.5 l U2 CRDi Diesel 6-Speed Manual CRETA - DSL S: 1,338,500 रुपये

  • 1.5 l U2 CRDi Diesel 6-Speed Manual CRETA - SX Executive Trim(D): 1,437,200 रुपये

  • 1.5 l U2 CRDi Diesel 6-Speed Manual CRETA - DSL SX: 1,516,000 रुपये

  • 1.5 l U2 CRDi Diesel 6-Speed Manual CRETA - DSL SX(O): 1,644,000 रुपये

  • 1.5 l U2 CRDi Diesel 6-Speed Automatic CRETA - DSL SX AT: 1,664,000 रुपये

  • 1.5 l U2 CRDi Diesel 6-Speed Automatic CRETA - DSL SX(O) AT: 1,785,000 रुपये


क्यों बढ़ाई कीमत?
हुंडई और तमाम अन्य कार कंपनियां बीते कुछ महीनों से कार निर्माण में आने वाली कच्चे माल की लागत को लेकर परेशान थे. कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की बढ़ी हुई कीमतों के कारण कार निर्माण में लागत ज्यादा आ रही है. ऐसी स्थिति के बीच तमाम कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.


यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki: जल्द आ रही हैं मारुति की नई 5 सीटर बेलेनो फेसलिफ्ट और न्यू ऑल्टो कार, नए लुक के साथ ये भी मिलेगा


यह भी पढ़ें: Best Selling Car: सबसे ज्यादा बिकी Maruti की ये सस्ती कार, देगी 32km तक का माइलेज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI