Hyundai Creta: कम दाम पर मिल रही हैं ये तीन पुरानी हुंडई क्रेटा कारें, ये रही कीमत
Used Hyundai Creta: अगर आप कोई पुरानी हुंडई क्रेटा SUV कार तलाश रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ विकल्प लेकर आए हैं.
Used Hyundai Creta Price In Delhi: अगर आप कोई पुरानी हुंडई क्रेटा SUV कार तलाश रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ विकल्प लेकर आए हैं. हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर कुछ पुरानी हुंडई क्रेटा कारें लिस्टेड देखी हैं, जो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इनमें से हम तीन कारों के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती है.
गुरुग्राम, दिल्ली और नोएडा में हैं कारें
वेबसाइट पर एक 2016 HYUNDAI CRETA 1.4 CRDI S लिस्टेड है, जिसके लिए 8.85 लाख रुपये दाम की डिमांड की गई है. कार नोएडा में है. यह 39131km चली हुई कार है. कार में डीजल इंजन है और मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह अभी फर्स्ट ओनर कार है. कार रफेद रंग की है.
यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग
वेबसाइट पर एक 2017 HYUNDAI CRETA 1.6E PLUS भी लिस्टेड है, जिसके लिए 8.75 लाख रुपये दाम की डिमांड की गई है. कार दिल्ली में है. यह 48000km चली हुई कार है. कार में पेट्रोल इंजन है और मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. हालांकि, यह सेकेंड ओनर कार है. कार सिल्वर कलर की है.
यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार
वेबसाइट पर हमने एक 2015 HYUNDAI CRETA 1.6 CRDI SX कार भी लिस्टेड देखी है. इसके लिए 7.9 लाख रुपये की डिमांड की गई है. कार गुरुग्राम में है. यह 69085km चली हुई कार है. कार में डीजल इंजन है और मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह भी सेकेंड ओनर कार है. कार रफेद रंग की है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.