अगर आप 10 लाख तक में कोई एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके मन में Kia Seltos और Hyundai Creta का नाम जरूर आया होगा. तो चलिए दोनों का कैंपरेजन करते हैं. दोनों कारों की तुलना कर हम आपको यह बताने कि कोशिश करेंगे कि आखिर इन दोनों में से आपको किस पर पैसा लगाना चाहिए, तो देर किस बात की आइए जानते हैं.


क्या है माइलेज? 
सबसे पहले जानते हैं इनका माइलेज. हुंडई का दावा है कि हुंडई क्रेटा में आपको 16.8 किमी./ली. का माइलेज मिलेगा. वहीं, किआ सेल्टॉस के माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज हुंडई की क्रेटा से ज्यादा है. किआ का दावा है कि सेल्टॉस में आपको 20.8 किमी./ली. का माइलेज देखने को मिलेगा.


कैसा है इंजन?
हुंडई क्रेटा में आपको 1497 सीसी का इंजन मिलता है. इसके तीन वेरिएंट हैं. इसमें पहले इंजन की बात करें तो यह इंजन 1.5 लीटर क्षमता वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 155 पीएस की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. ये 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. 


हालांकि, किआ सेल्टॉस का इंजन बहुत ज्यादा अलग नहीं है. किआ सेल्टॉस का इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें एक 1.5 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है.   


दोनों एसयूवी के फीचर्स
हुंडई क्रेटा में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. कंपनी इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग, कार कनेक्टिविटी सर्विस, वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स ऑफर करती है. वहीं, अगर हम बात करें किआ सेल्टॉस के फीचर की तो इसमें आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. साथ ही 360 डिग्री का कैमरा, हैड अप डिस्प्ले, पावर एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा आपको इसमें बॉस का साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर और रियर एसी वेंट के अलावा 30 से ज्यादा एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं.


क्या है दोनों की कीमत?
कीमत की बात करें तो हुंडई क्रेटा की शुरुआती कीमत 10.16 लाख रुपये से शुरू है, जो टॉप मॉडल में 17.87 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, किआ सेल्टॉस की शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये है, जो टॉप मॉडल में 18.10 लाख रुपये तक जाती है.


यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स


यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI