Hyundai Alcazar 7 Seater Car: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी हाल में ही लॉन्च की Alcazar के एंट्री-लेवल सिक्स-सीटर पेट्रोल वर्जन को बंद कर दिया है. हालांकि, जिन लोगों ने पहले ही कार खरीद ली है, उन्हें कंपनी की ओर से सर्विस मिलती रहेगी. क्योंकि, कंपनी किसी कार को बंद करने के बाद तुरंत ही उसकी सर्विसेस बंद नहीं करती है.


एंट्री-लेवल सिक्स-सीटर पेट्रोल वर्जन बंद होने के साथ ही अब Alcazar का प्रेस्टीज 7-सीटर पेट्रोल एमटी वेरिएंट बेस बेरिएंट बन गया है. 6-सीटर एंट्री-लेवल Alcazar में मैनुअल गियरबॉक्स होता था जबकि प्रेस्टीज (ओ) ट्रिम ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आता है. अभी Hyundai Alcazar को प्लेटिनम और सिग्नेचर ग्रेड में खरीदा जा सकता है.  


कार के प्लेटिनम (ओ) और सिग्नेचर (ओ) वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. Hyundai Alcazar के एंट्री-लेवल सिक्स-सीटर पेट्रोल वर्जन के बंद होने के बाद अब इसके बेस प्रेस्टीज सात-सीटर पेट्रोल एमटी वेरिएंट की कीमत 16.30 लाख रुपए से शुरू होती है, जो सिग्नेचर (O) सिक्स-सीटर पेट्रोल एटी डुअल-टोन की 19.99 लाख रुपए तक की कीमत तक जाती है. यह दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं.


ये कार चार वेरिएंट- 2.0 लीटर एमपीआई, 6 स्पीड मैनुअल (पेट्रोल), 1.5 आई 6 स्पीड ऑटोमैटिक (डीजल), 1.5 आई 6 स्पीड मैनुअल (डीजल), और 2.0 लीटर एमपीआई, 6 स्पीड ऑटोमैटिक (पेट्रोल) में उपलब्ध है. हम आपके लिए इसके 2.0 लीटर एमपीआई, 6 स्पीड मैनुअल (पेट्रोल) वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स भी लाएं हैं, नीचे पढ़े.


Hyundai Alcazar की स्पेसिफिकेशन्स



  • इंजन टाइप- 2.0 MPi

  • फ्यूल टाइप- मल्टी-प्वाइंट इंजेक्शन (एमपीआई)

  • डिस्प्लेसमेंट (सीसी)- 1999

  • मैक्स पावर- 159 पीएस @6500 rpm

  • मैक्स टॉर्क - 191 एनएम @4500 rpm

  • कॉन्फिग्रेशन- 4 सिलेंडर, 16 वाल्व

  • वाल्वट्रेन टाइप- डीओएचसी

  • ट्रांसमिशन- 6 स्पीड, मैनुअल

  • ईंधन टैंक क्षमता- 50


गौरतलब है कि Hyundai Alcazar का Hector की  MG Hector Plus, Tata की Harrier और Safari तथा नई लॉन्च हुई Mahindra XUV700 से मुकाबला है. 


यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI