Hyundai Exter: हुंडई ने अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था, जिसकी खूब बिक्री हो रही है और पिछले तीन महीनों में, हुंडई ने एक्सटर की 23,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की है.  एक्सटर को शुरुआत में बेस EX वेरिएंट के लिए 6 लाख रुपये से लेकर टॉप-एंड SX (O) कनेक्ट वेरिएंट के लिए 10 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमतों के साथ पेश किया गया था, लेकिन अब एक्सटर की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. जिसमें 16,000 रुपये तक की बढ़ोतरी शामिल है. हालांकि EX मैनुअल और SX (O) कनेक्ट AMT वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा. जबकि SX (O) कनेक्ट MT और AMT डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये और अन्य वेरिएंट की कीमत में 10,400 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है.


इन सेफ्टी फीचर्स से लैस होंगी हुंडई कारें 


हुंडई मोटर इंडिया ने भी हाल ही में सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए अपने पूरे मॉडल रेंज में 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड तौर पर पेश किया है. कंपनी की योजना 2025 तक अपने सभी मॉडलों में ब्लूलिंक और एडीएएस जैसी अधिक एक्टिव सेफ्टी सुविधाएँ पेश करने की है. इसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स में ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, फ्रंट पार्किंग सेंसर, सराउंड व्यू मॉनिटर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल होंगे. वर्तमान में, हुंडई कारें ऑप्शनल आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज के साथ रियर कैमरे और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ आती हैं.


हुंडई का फ्यूचर प्लान


हुंडई 2024 की शुरुआत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रेटा मिड-साइज एसयूवी को एक बड़ा अपडेट देने वाली है. क्रेटा के फेसलिफ्टेड मॉडल में एक नया 160bhp पॉवर वाला 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. साथ ही ADAS तकनीक और 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस तकनीक के साथ कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई एसयूवी, वेन्यू को 2025 में अपडेट किया जाएगा. यह तालेगांव में हुंडई की नई फैसिलिटी में उत्पादित होने वाला पहला मॉडल होगा, जहां हर साल लगभग 1,50,000 वाहन बनाए जाएंगे.


यह भी पढ़ें :- यामाहा ने लॉन्च किया एयरॉक्स 155 स्कूटर का मोटोजीपी एडिशन, 1.48 लाख रुपये है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI