Car Comparison: हुंडई भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली अपनी आने वाली नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का खुलासा कर चुकी है. इसके साथ-साथ कंपनी ने अपनी इस कार के लिए इंजन और वेरिएंट्स की भी जनकारी दे दी है. साथ ही साथ इसे खरीदने वाले ग्राहकों के लिए 11,000 रुपये के अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग लेना भी शुरु कर दिया है, जोकि इसकी अधिकारी वेबसाइट और डीलरशिप से की जा सकती है. लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मारुति फ्रॉन्क्स और टाटा पंच जैसी गाड़ियों से होगा. इसलिए आगे हम इन गाड़ियों की तुलना करने जा रहे हैं.
स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने अपनी इस गाड़ी के इंजन का खुलासा करते हुए बताया कि, इसमें हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस, वेन्यू, आई20 और और वाला 1.2l पेट्रोल इंजन दिया जायेगा. जो 83hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है. जिसे 5-स्पीड ट्रान्समिशन के साथ जोड़ा जायेगा. इसे सीएनजी वेरिएंट के साथ भी पेश किया जा सकता है.
वहीं टाटा पंच में 1.2l पेट्रोल इंजन के साथ आती है. जो 85hp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जिसे 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक इंजन के साथ जोड़ा गया है.
वहीं मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की बात करें तो, इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. पहला 1.0l तीन सिलिंडर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन, जो 100hp की पावर और 147.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं दूसरा माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.2l चार सिलिंडर पेट्रोल इंजन, जो 90hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
कीमत
हुंडई अपनी एक्सटर एसयूवी को पांच वेरिएंट में पेश करेगी. जिनमें ईएक्स, एस, एसेक्स, एसेक्स (ओ) और एसेक्स(ओ) कनेक्ट शामिल हैं. हुंडई की इस कार को 6 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत में पेश किये जाने की उम्मीद की जा रही है.
वहीं टाटा पंच को 5.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है, जो 9.52 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है.
इसके अलावा मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की बात करें तो, इसकी शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये से लेकर इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.52 लाख रुपये तक जाती है. हुंडई इन दोनों गाड़ियों की कीमतों का ध्यान रखते हुए अपनी गाड़ी को पेश करेगी.
यह भी पढ़ें :- 3 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है फॉक्सवैगन, सबसे पहले आएगी टिगुआन ईवी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI