Hyunadai Update: ऑटोमेकर कंपनी Hyunadai ने हाल ही निर्णय लिया है कि वह अब अपने ग्राहकों को सिर्फ एक ही स्मार्ट चाबी देगी. इस फैसले के बाद कंपनी सुर्खियों में बनी हुई है. यहां पर सवाल यह है कि क्या अब हुंडई अपने ग्राहकों को सिर्फ एक ही स्मार्ट की देगी? तो इसका जवाब है, 'नहीं' कंपनी अपने कस्टमर्स को सिर्फ एक ही चाबी नहीं देगी. बता दें कि पहली चाबी आपको कार खरीदते समय मिल जाएगी. 


कंपनी को ऐसा करने की क्यों पड़ी जरूरत- दरअसल, पिछले दो सालों से कोरोना माहमारी का प्रभाव हर सेक्टर पर पड़ा है. इसका प्रभाव ऑटो इंडस्ट्री में भी देखने को मिल रहा है. पूरी इंडस्ट्री इस समय सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रही है जिससे निपटने के लिए Hyundai ने ये तरकीब निकाली है. ऑटो निर्माता हुंडई इसका तोड़ निकालते हुए अपनी इन तीनों ही कारों के ग्राहकों को फिलहाल के लिए सिर्फ एक ही चाबी दे रही है. 


कब मिलेगी दूसरी चाबी- यहां पर आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अपनी सभी कारों के साथ ऐसा नहीं कर रही है. अगर आप हुंडई की SUV क्रेटा (Hyundai Creta), MPV अल्काजार (Alcazar) और i20 खरीदते हैं तो आपको सिर्फ एक ही चाबी दी जाएगी. दूसरी चाबी की बात करें तो कंपनी का कहना है कि वह अपने ग्राहकों को दूसरी चाबी 6 महीने बाद देगी. 


यह भी पढ़ें :- 


Hyundai Venue facelift की डिटेल्स हुई लीक, जानें इसकी खासियतें


कम कीमत पर घर ले आइए Maruti Dzire समेत ये 5 सेडान कारें, मिलेगा बढ़िया माइलेज और CNG विकल्प


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI