Hyundai India increase Price: हुंडई इंडिया सितंबर यानि इसी महीने से अपनी कुछ कारों के कर दाम बढ़ा रही हैं उन कारों में  Grand i10 Nios, i20, Verna, Venue और Creta के कुछ मॉडल के साथ-साथ हुंडई की हालिया लॉन्च i20 एन-लाइन कार भी इस बढ़ोत्तरी में शामिल हैं. अब आपको हुंडई कार के इन कुछ मॉडल्स को लेने के लिए जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी.


Hyundai Grand i10 Nios:


हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पेट्रोल-डीजल और सीएनजी इंजन ऑप्शन के साथ भारतीय बाजर में मौजूद है. कंपनी ने इसके इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 6,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है, लेकिन टर्बो पेट्रोल-इंजन को अब पोर्टफोलियो से हटा दिया है. साथ ही इसके डीजल और सीएनजी वेरिएंट की कीमतें पहले की तरह ही हैं.


Hyundai Verna:


मिड-साइज सेडान कार वरना (Verna) को भी बढ़ी हुई कीमतों वाली लिस्ट में शामिल किया गया है. पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल वेरिएंट कार के दामों में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है, तो वहीँ डीजल डेरिवेटिव कारों की कीमतों में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. 998CC इंजन वाली हुंडई वरना पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 17.7 से लेकर 25km प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.


Hyndai Venue और Creta:


हुंडई वेन्यू को भी सितम्बर महीने से खरीदने पर अब ग्राहक को ज्यादा कीमत देनी होगी. इसके डीजल वेरिएंट के दामों में भी बदलाव होने से वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी के डीजल वेरिएंट पर 5,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है तो वहीँ हुंडई क्रेटा के डीजल वेरिएंट के बेस मॉडल पर 3,000 रुपये और अन्य वेरिएंट्स पर 6,000 रुपये बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.


Hyundai i20:


हुंडई की i20 जिसे भारतीय कार बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, को खरीदने पर भी ग्राहक को अब 9,000 रुपये तक ज्यादा देने पड़ेंगे. बढ़ी हुई कीमतों की इस लिस्ट में  i20 और इसके स्पोर्टियर मॉडल i20 N-Line को शामिल किया गया है. i20 N Line को हुंडई ने हाल ही में N6 और N8 दो वेरिएंट्स को टर्बो-पेट्रोल के साथ लॉन्च किया है.


इसे भी पढ़ें-


Used car: बजट है कम तो चिंता की बात नहीं, यहां से उठा सकते हैं जबरदस्त सेकंड हैंड कार


Tinted Glass: कार के शीशों को कितना ब्लैक कर सकते हैं? ये ट्रिक अपनाने से नहीं कटेगा चालान


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI