Upcoming Hyundai Cars: नए अवतार में जल्द आएंगी हुंडई की ये कारें, जानें क्या होगी खासियत
Hyundai Cars: क्रेटा हुंडई की सबसे ज्यादा डिमांड वाली SUV कार है. इसलिए कंपनी 2023 की शुरुआत में ही इस कार को शानदार तरीके से लॉन्च करेगी. जानिए इसमें और कौन सी खासियत होंगी.
Hyundai Updated Cars: भारत में मारुति सुजुकी के बाद दूसरे नंबर की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई, अपनी कारों को अपडेट करने में लगी हुई है. इस अपडेशन का हिस्सा बनेंगीं हुंडई वरना फेसलिफ्ट, हुंडई कोना फेसलिफ्ट और हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट जैसी कारें. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इन कारों को नई साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.
हुंडई वरना
हुंडई इंडिया ने अपनी शानदार कार सेडान वरना कार के अपडेटेड वर्जन हुंडई वरना फेसलिफ्ट को लॉन्च करने के लगभग करीब है और नई साल की शुरुआत में इस कार को लॉन्च कार सकती है.
इस कार के अपडेटेड वर्जन में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, पावरफुल हाइब्रिड पावरट्रेन जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. वहीं इस कार का डायमेंशन भी आपको बढ़ा हुआ मिल सकता है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 15 लाख रुपये हो सकती है.
हुंडई कोना फेसलिफ्ट
कंपनी कोना इलेक्ट्रिक कार को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. ये कार अभी टेस्टिंग फेज में है और इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है.
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये कार अगले साल के अंत तक बाजार में लॉन्च की जा सकती है. इसके साथ ही इस कार में बड़े बैटरी-पैक का प्रयोग किया जा सकता है. वहीं इस कार की लॉन्चिंग कीमत लगभग 25 लाख रुपये रखी जा सकती है.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
क्रेटा हुंडई की सबसे ज्यादा डिमांड वाली SUV कार है. इसलिए कंपनी 2023 की शुरुआत में ही इस कार को शानदार तरीके से लॉन्च करेगी.
कंपनी ने इस SUV कार को 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज के आधार पर बनाया है. इस कार के पिछले हिस्से में रूफ माउंटेड स्पॉइलर के साथ बूमरैंग शेप की LED टेल लाइट्स दी गयी हैं. नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को वर्तमान मॉडल से थोड़ा महंगा रखा जायेगा. इसकी कीमत 10.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें-