Hyundai Ioniq 6 Pre Booking: इस समय पूरी दुनिया में लोगों का इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण अभी हाल ही में Hyundai की एक इलेक्ट्रिक कार के साथ देखने को मिला. जिसकी बुकिंग शुरू होते ही हजारों की संख्या लोगों ने इसे बुक कर डाला. दरअसल यह मामला दक्षिण कोरिया का है, जहां हुंडई की नई आयोनिक 6 (Ioniq 6) इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन इस कार के लिए 37,446 प्री-ऑर्डर मिल गए. प्री बुकिंग के मामले में यह रिकॉर्ड किआ की EV6 की पहले दिन की बुकिंग से भी काफी अधिक है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है इस इलेक्ट्रिक कार में खास जिससे इसकी इतनी भारी डिमांड है. 


क्या है खास


इस साल जुलाई में इस कार को Hyundai ने बुसान मोटर शो में अनवील किया था. आयोनिक 6 एक इलेक्ट्रिक सेडान कार है जो 53.0 kWh और 77.4 kWh के दो तरह के बैटरी पैक के विकल्प में पेश की गई है. कंपनी इस कार के बारे में यह दावा करती है कि यह सिंगल चार्ज में 610 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है. इस कार की शुरूआती कीमत 39,000 डॉलर यानी लगभग 31 लाख भारतीय रुपये है. 


दो ड्राइवट्रेन आप्शन में है उपलब्ध


Ioniq 6 में दो तरह के ड्राइवट्रेन विकल्प देखने को मिलते हैं. जिसमें एक विकल्प सिंगल मोटर के साथ रियर-व्हील ड्राइव, जबकि दूसरा विकल्प डुअल मोटर के साथ ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन के कॉम्बिनेशन में मौजूद है. कंपनी के अनुसार यह कार 0 से 100 किलोमीटर की रफ़्तार सिर्फ 5.1 सेकंड में पकड़ सकती है (टॉप मॉडल के लिए). इस कार में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है, जिससे इस कार को 10 से 80% तक चार्ज करने में केवल 18 मिनट का समय लगता है.


यह भी पढ़ें :-


2022 Ford Mustang: नए अवतार में आ रही है फोर्ड मस्टैंग, मिलेंगे ढेर सारे बड़े बदलाव


MG Gloster: टेक्नोलॉजी से लैस शानदार फीचर के साथ लॉन्च हुई नई MG Gloster, इतने रुपये में मिलेगी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI