Electric Car: Hyundai Kona: घरेलू मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, वहीँ बेस्ट इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट में टाटा नेक्सॉन EV अपना दबदबा बनाये हुए है इसका सबसे बड़ा कारण है टाटा नेक्सॉन EV कार के दामों का किफायती होना. लेकिन पिछले महीने हुंडई की इलेक्ट्रिक कार ने सौ का आंकड़ा पार कर सबको चौंका दिया.
Hyundai Kona EV SUV: Hyundai Kona इलेक्ट्रिक एसयूवी दो वेरिएंट्स, प्रीमियम और डुअल टोन में उपलब्ध है. इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत 23.84 लाख रुपये और 24.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. कंपनी के दावे के अनुसार ये कार सिंगल चार्ज में 452 km तक चल सकती है.
Hyundai Kona भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली हुंडई की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है, कंपनी ने इस कार को बहुत ही ढोल-ढमाका कर के बाजार में उतारा था लेकिन कार के महंगी होने की वजह से कार की सेल काफी ठंडी रही. लेकिन बीते अगस्त महीने में कंपनी ने हुंडई कोना की 102 कारों को सेल करने में सफलता मिल गयी. जबकि पिछले साल के अगस्त महीने में कंपनी केवल एक Hyundai Kona कार की ही बिक्री कर पायी थी. जिसके मुकाबले अगस्त 2022 की बिक्री में पूरे 10,100% वृद्धि की हुई है.
पवार रेंज:
प्रीमियम और डुअल टोन, दो वेरिएंट्स में उपलब्ध पांच सीटों वाली ये इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत क्रमश: 23.84 लाख रुपये और 24.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. कंपनी द्वारा इसमें 39.2kWh की कपैसिटी वाला बैटरी पैक दिया गया है. वहीँ इसका इसका इलेक्ट्रिक मोटर 136PS की पावर और 395Nm का टॉर्क पैदा करता है. कंपनी दावा कर रही है की यह कार सिंगल चार्ज में 452 km तक सफर तय करने के साथ-साथ केवल 9.7 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ने की भी क्षमता रखती है. वहीँ इस कार में आपको तीन चार्जिंग ऑप्शन मिलते हैं जिसमें- 2.8kW पोर्टेबल चार्जर कार को 19 घंटे में, 7.2kW वॉल-बॉक्स चार्जर 6 घंटे 10 मिनट में और 50kW फास्ट चार्जर कार को केवल 57 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है. साथ ही इस कार को आप ईको, ईको+, कम्फर्ट और स्पोर्ट जैसे मोड में ड्राइव कर सकते हैं. और रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग को कंट्रोल करने के लिए स्टीयरिंग व्हील के पीछे पैडल उपलब्ध कराया गया है.
ख़ास फीचर्स:
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में कंपनी आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, wireless फोन चार्जिंग, एक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, रियर वेंट्स के साथ auto AC, क्रूज कंट्रोल और लम्बर सपोर्ट के साथ 10-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गयी है. साथ ही सेफ्टी का खास ध्यान रखते हुए इस कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, all-wheel Disk ब्रेक, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, एक रियर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) देने के साथ-साथ कंपनी इस महीने इस कार पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है.
इसे भी पड़ें-
Maruti Offers: मारुति की इस कार पर आपको मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर सीमित समय के लिए
Top Exporting Car: भारत में बनीं इस कार ने पूरी दुनिया में बजाया अपना डंका, जानें कौन-सी है ये कार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI