Hyundai Cars: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अपनी जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-5 को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है. इस इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है. अनुमान के मुताबिक, कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को जनवरी 2023 तक मार्केट में उतार सकती है. इस कार की बुकिंग शुरू कर दी गयी है. इसका बुकिंग अमाउंट एक लाख रुपये है. इसे ऑन-लाइन कंपनी की वेबसाइट के जरिये बुक किया जा सकता है.


हुंडई आयोनिक-5 का डिजाइन


इस कार के डिज़ाइन की बात करें तो, हुंडई की ये कार टेस्टिंग के दौरान कई बार देखी जा चुकी है. फ्यूचरिस्टिक जैसी दिखने वाली इस इलेक्ट्रिक कार में नए डैशबोर्ड के साथ, ग्रे इंटीरियर, जिसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल-स्क्रीन सेटअप, SUV में शार्प लाइन, छिपी हुई LED हेडलाइट्स के साथ फ्रंट बंपर पर, एक आकर्षक V-शेप डिजाइन, डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) भी देखने को मिलती है.


पावर पैक


हुंडई की इस कार का मॉडल, इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) के BEV आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. इस कार में दो बैटरी विकल्प, 58kWh और 72.6kWh दिए जा सकते हैं. ये कार मात्र 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज करने की छमता के साथ पेश की जा सकती है. ये कार सिंगल चार्ज पर 481 km की दूरी तय करने में सक्षम होगी. इसके अलावा इस कार में 77.4kWh की सिंगल पावरफुल बैटरी भी दी जा सकती है.


अपडेटेड हुंडई आयोनिक-5


इस कार को भारत में अपडेटिड वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. जिसमें बैटरी कंडीशनिंग यानि बैटरी के तापमान को ऑटोमैटिक रूप से संतुलित करने की छमता भी होगी. इसके अलावा इसमें राइडर कम्फर्ट, बॉडी कंट्रोल, हैंडलिंग और रियर-एक्सल में सुधार के लिए स्मार्ट फ्रीक्वेंसी डैम्पर्स भी दिया जायेगा.


नए फीचर्स से होगी लैस


कंपनी ने अपनी इस ऑल-इलेक्ट्रिक आयोनिक-5 की कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन अनुमान के मुताबिक इस कार की शुरुआती कीमत 30 से 40 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.


भारत में हुंडई की इस कार का मुकाबला आने वाली टेस्ला की मॉडल-3 और मॉडल-य के अलावा, फोर्ड मस्टैंग मेक-E और फॉक्सवैगन ID कार से होगा.


यह भी पढ़ें: CNG Car Under 10 Lakh: 10 लाख के बजट में आती हैं ये शानदार लग्जरी सीएनजी कार! जो कंफर्ट के साथ देंगी सस्ता सफर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI