भारतीय कार बाजार में हुंडई मारुति के बाद सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारें हुंडई की ही हैं. जिनमे i20 और क्रेटा का जादू तो लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है. और कंपनी भी अपने ग्राहकों की मांग के अनुसार अपने कार के मॉडल्स में अपडेट्स करती रहती है. ख़बरों की मानें तो कंपनी जल्द ही अपनी MPV लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई की आने वाली 7-सीटर कार का नाम स्टरगेजर होगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार को अच्छे फीचर्स के साथ और किफायती दामों में पेश कर सकती है.


इंजन:


ऐसी उम्मीद की जा रही है की इस MPV कार में कंपनी 1.5L फोर सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल-इंजन का प्रयोग कर सकती है. जो 113 bhp की मैक्सिमम पावर और 144 Nm का पीक-टॉर्क जेनेरेट करेगा. साथ ही इस कार को एक और इंजन के विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है. जो 1.5L का टर्बो डीजल-इंजन हो सकता है और ये इंजन 113 bhp की पावर के साथ 250 Nm का पीक-टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम होगा.


कार का साइज़:


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई की ये 7-सीटर MPV सेगमेंट की कार अर्टिगा से ज्यादा साइज़ की हो सकती है. जानकारी के मुताबिक ये कार 4.5 m लंबी हो सकती है और इसका व्हील बेस 2.79 m का हो सकता है. वहीं अर्टिगा की लंबाई 4,396 mm और व्हील बेस 2,740 mm है.


इन कारों को देगी टक्कर:


इस कार की टक्कर भारतीय कार बाजार में मौजूद मारुति अर्टिगा और किआ की कार कारेंस से होगी. अब ये देखना दिलचप होगा कि हुंडई अपनी कार की कीमत बाकी दोनों कंपनियों की कार के मुकाबले क्या रखेगी.


यह भी पढ़ें:-


Scorpio-N: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुरू की Scorpio-N की डिलीवरी, आप इसकी खूबियों से वाकिफ हैं क्या?


Cars in the World: दुनिया में कितनी है कारों की संख्या? जानकर आपके पैरो के नीचे से जमीन खिसक जाएगी!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI