Hyundai Cars Price Hike: 1 जनवरी से महंगी हो जाएंगी हुंडई की सभी कारें, कंपनी ने की घोषणा
इसके पहले मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा और ऑडी सहित अन्य कई कार निर्माता कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत दे दिए हैं.
Hyundai Motor: कार निर्माता कंपनी हुंडई 1 जनवरी से भारत में अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर देगी. कोरियाई कार निर्माता ने बढ़ती इनपुट लागत और कमोडिटी की कीमतों में बढ़त का हवाला देते हुए गुरुवार को इसकी घोषणा की है. हुंडई, भारत में ग्रैंड i10 Nios से लेकर आयोनिक 5 एसयूवी तक कारों की एक लंबी रेंज की बिक्री करती है. जिनकी कीमतें लगभग 5 लाख रुपये से लेकर 45 लाख रुपये के बीच हैं. इन कारों की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी, फिलहाल इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है, बढ़ी हुई कीमतें जनवरी 2024 से प्रभावी होंगी.
क्या है बढ़ोतरी का कारण?
क्रेटा एसयूवी और आई20 हैचबैक जैसी पॉपुलर कारें बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर इंडिया के एक बयान में अन्य कारणों के अलावा बढ़ती इनपुट लागत, प्रतिकूल एक्सचेंज रेट और कमोडिटी की कीमतों में बढ़त को इस बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. एचएमआईएल के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी हमेशा लागत वृद्धि को यथासंभव हद तक वहन करने की कोशिश करती है और यह सुनिश्चित करती है कि ग्राहकों पर अधिक बोझ न पड़े. "हालांकि, अब बढ़ती इनपुट लागत के कुछ हिस्से को मामूली मूल्य बढ़ोतरी के जरिए बाजार में डालना अनिवार्य हो गया है."
अन्य कम्पनियां भी बढ़ाएंगी दाम
इसके पहले मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा और ऑडी सहित अन्य कई कार निर्माता कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत दे दिए हैं.
अगले महीने आएगी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
हुंडई मोटर, 16 जनवरी 2024 को होने वाले इवेंट में अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी को पेश करने वाली है, जिसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ ढेर सारे नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा. साथ ही इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) को भी शामिल किया जाएगा.