Hyundai Tucson: अब 4 अगस्त को नहीं लॉन्च होगी हुंडई Tucson, जानिए क्या है नई तारीख
Hyundai Tucson SUV Features: इस एसयूवी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम के साथ 2-ADAS तकनीक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 6 एयरबैग, हिल डिसेंट कंट्रोल सहित तमाम धांसू फ़ीचर्स मिलेंगे.
Hyundai Tucson Launching Date: हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने अपनी तीसरी पीढ़ी की 2022 हुंडई टक्सन (2022 Hyundai Tucson) एसयूवी को 4 अगस्त को देश में लॉन्च करने की घोषणा की थी, लेकिन अब कंपनी ने इसमें बदलाव कर दिया है. अब इस एसयूवी की लॉन्चिंग की तारीख 10 अगस्त 2022 को तय की गई है. इस कार की प्री-बुकिंग गत 18 जुलाई से ही शुरू हो चुकी है. जिसको 50,000 रुपये टोकन मनी से बुक किया जा सकता है. यह कार प्लेटिनम और सिग्नेचर वेरिएंट में उपलब्ध होगी और इसमें एक 2.0-लीटर पेट्रोल और एक 2.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा. ये दोनों ही इंजन फुल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होंगे. इसके डीजल इंजन वाले वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव का भी विकल्प मिलेगा.
Hyundai Tucson डिजाइन
इस कार को अंदर और बाहर दोनों ओर से इसे काफी आधुनिक बनाने के साथ ही एक बेहतरीन डिजाइन दिया गया है. इस एसयूवी के मौजूदा मॉडल की तुलना में एक बेहतर डिजाइन देने के लिए कई कट और क्रीज दिए गए हैं जो कि पैरामीट्रिक ज्वेल पर आधारित है. इसमें जिसमें एल आकार के एलईडी डीआरएलएस की सहायता से दोनों ओर डार्क कलर में क्रोम फिनिश दिया गया है. इसमें एक 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और साथ में स्टीयरिंग के पीछे एक प्री- स्टैंडिंग यूनिट दी गई है. यह एसयूवी पांच सिंगल टोन और दो डुअल-टोन रंगों के विकल्प में आएगी.
Hyundai Tucson फीचर्स
इस एसयूवी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम के साथ 2-ADAS तकनीक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हैंड्स-फ्री टेलगेट ओपनिंग, ब्लाइंड-स्पॉट और क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम, पावर्ड फ्रंट सीटें, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ब्लूलिंक कनेक्टेड व्हीकल टेक, 360-डिग्री कैमरा, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और बोस ऑडियो सिस्टम सहित कई अन्य फीचर्स भी मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :-