Hyundai Ioniq EV: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Ioniq EVs की 2,679 यूनिट्स को रिकॉल किया है. इन कारों को कंपनी ने 21 जनवरी 2016 से 24 जून 2019 के बीच बनाया था. जिन कारों को कंपनी ने वापस मंगाया है उनमें एक्सीलेरेशन सिस्टम में खामी मिली है, जिसके कारण कंपनी यह कदम उठाया है.


एक्सीलेरेशन सिस्टम में कमी
कंपनी ने पाया कि इन कारों के एक्सीलेरेशन सिस्टम में कमी है, जिसके कारण कुछ परिस्थितियों में पेडल जारी होने पर भी कार बहुत धीमी हो सकती या फिर बहुत ज्यादा तेज एक्सेलेरेटर भी हो सकती है. कंपनी का कहना है कि 2017-2019 के बीच बेची गई Ioniq EV की सभी यूनिट्स में यह खामी हो सकती है और इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी यूनिट्स को वापस बुलाया जा रहा है.


इस संबंध में हुंडई की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन को दी गई जानकारी के अनुसार, ड्राइविंग के दौरान कारें ‘फेल-सेफ’ मोड में जा सकती है. ईवी रेडी लैंप फ्लैश होने की संभावना है. यह कम एक्सीलेरेशन और ओवरऑल पावर आउटपुट के कारण हो सकता है.


नजदीकी डीलर से संपर्क करें
कंपनी कार में पाई गई इस खामी को ठीक करने के लिए कारों को रिकॉल कर रही है. हुंडई ने अपने ग्राहकों से अपील की है कि वह इस कार को लेकर जल्द ही अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें. यहां इंजीनियर बिना किसी चार्ज के इलेक्ट्रिक पावर यूनिय सॉफ्टवेयर अपडेट करेंगे और ग्राहकों को आगे के लिए गाइड करेंगे. 


280 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज
हुंडई की Ioniq EV फुल चार्ज होने पर 280km की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. इसमें 6 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन है. इस कार को फाइव स्टार Euro NCAP सेफ्टी रेटिंग मिली है.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI