Hyundai Creta Adventure Edition: हुंडई अल्काजार और क्रेटा के एडवेंचर एडिशन का टीजर हुआ जारी, जानिए क्या मिलेगा नया
फिलहाल मौजूदा क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत 10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये के बीच है, जबकि अल्कज़ार की एक्स शोरूम कीमत 16.77 लाख रुपये से 21.12 लाख रुपये के बीच है.
Hyundai Creta and Alcazar: हाल ही में खबर आई थी कि हुंडई मोटर अपनी क्रेटा और अल्काजार एसयूवी का एक अन्य स्पेशल एडिशन तैयार कर रही है. अब कंपनी ने इन दोनों SUVs के लिए नए एडवेंचर एडिशन का टीजर जारी कर दिया है.
टीजर में क्या दिखा?
हुंडई के जारी टीज़र में क्रेटा और अल्कज़ार के एडवेंचर एडिशन को नए रेंजर खाकी कलर में देखा गया. जो नई एक्सटर में भी देखा गया था. इस स्पेशल एडिशन में रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक-आउट व्हील्स भी मिलेंगे. इनमें छत से ग्रिल तक ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट देखने को मिला है.
नया एडवेंचर एडिशन क्रेटा के नाइट एडिशन को रिप्लेस करेगा. जिसमें टेलगेट पर 'नाइट' बैज मिलता है, वैसे एडवेंचर एडिशन में भी 'एडवेंचर' बैज मिलेगा, लेकिन इसे फ्रंट फेंडर पर प्लेस किया गया है, इसका एक हिस्सा फ्रंट डोर पर है. हालांकि टेलगेट पर एडवेंचर बैज मिलने की अभी पुष्टि नहीं हुई है.
एडवेंचर एडिशन इंटीरियर
एडवेंचर एडिशन में एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलेगा, जो संभवतः अपहोल्सट्री के लिए कंट्रास्ट सिलाई के साथ आएगा. इसके हेड रेस्ट्रेंट और डोर सिल्स पर भी 'एडवेंचर एडिशन' बैज मिलने की संभावना है. नाइट एडिशन की तरह, एडवेंचर संस्करण को भी कई ट्रिम्स में पेश किया जा सकता है. इनके फीचर्स, ट्रिम्स के अनुसार दिए जाएंगे.
एडवेंचर एडिशन पावरट्रेन
दोनों SUVs के एडवेंचर एडिशन के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होगा. 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ क्रेटा और अलकज़ार में 116hp/250Nm आऊटपुट मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. क्रेटा में 115hp/144Nm आउटपुट वाला एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या CVT के साथ उपलब्ध है. जबकि अल्काजार में 160hp/253Nm आउटपुट वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.
कितनी होंगी कीमतें
फिलहाल क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत 10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये के बीच है, जबकि अल्कज़ार की एक्स शोरूम कीमत 16.77 लाख रुपये से 21.12 लाख रुपये के बीच है. हालांकि इनके एडवेंचर एडिशन की कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है.