भारत में मारुति सुजुकी के बाद हुंडई कार बाजार का दूसरा सबसे बड़ा नाम है. हुंडई की सभी सेगमेंट की कारों की भी घरेलू बाजार में अच्छी डिमांड है. वहीं SUV सेगमेंट में बिक्री के मामले में हुंडई क्रेटा पहले नंबर पर है और कंपनी अपनी इसी अपनी छवि को बरकरार रखने के लिए 2023 में लॉन्च होने वाली हुंडई क्रेटा पर काफी मेहनत कर रही है.


एडवांस्ड फीचर्स:


फेसलिफ़्ट वेन्यू और नई जेनरेशन टक्सन के आधार पर ही कंपनी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में भी कंपनी की नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग करेगी. बाहरी लुक में पैरामीट्रिक ग्रिल के साथ एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एलईडी टेललाइट्स, नई डिज़ाइन की गई हेडलाइट और नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे.


एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित होने के कारण साइज़ में कि भी तरह के बदलाव की उम्मीद कम है. कार में बड़ी सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेन कीप असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन और ऑटोनॉमस इमरजेंसी जैसी सुविधाओं देखने को मिल सकती हैं.


इंजन:


हुंडई क्रेटा के मौजूदा मॉडल कि बात करें तो भारत में इसे 1.5 लीटर पेट्रोल-इंजन, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल-इंजन और 1.5 लीटर डीजल-इंजन के साथ सेल किया जाता है जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115 PSकी मैक्सिमम पावर के साथ 144 NM का पीक-टॉर्क जेनरेट करता है. 1.5 लीटर डीजल-इंजन 115 PS की मैक्सिमम पावर और 250 NM का पीक-टॉर्क जेनरेट करता है. 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 140 PS की पावर और 242 NM का पीक-टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. ये सभी इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इनके इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करेगी. भारत में हुंडई क्रेटा की टक्कर एमजी एस्टर, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशॉक, टोयोटा हाइराइडर, तैगुन, निसान किक्स जैसी कारों के साथ-साथ जल्द ही लॉन्च होने वाली ग्रैंड विटारा भी इन कारों में शामिल हो जाएगी.


Hyundai Electric SUV Ioniq 5:


हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक कार भी जल्द लांच करने वाली है. हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें तो, इसमें 20 इंच के एयरोडायनेमिक डिज़ाइन के एलॉय व्हील, DRLs के साथ LED हेडलैंप, LED टेललैंप, फ्लश दूर हेंडल, शार्क-फिन एंटीना, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर. इंटीरियर में बड़ा टच स्क्रीन इन्फोंमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्लेट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, के साथ और भी बहुत कुछ देखने को मिल सकता है.


पावर की बात करें तो दो बैटरी चॉइस एक 58kwh और दूसरा 774kwh जो कार को 305hp की पावर के साथ 605nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम होंगे. इस कार की पावर रेंज 481km की होगी  वहीं कार की बैटरी को कार के पिछले हिस्से में एडजस्ट किया गया है. भारत में इस कार की कीमत लगभग 40lakh रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है. इस कार की टक्कर किआ की इलेक्ट्रिक कार E6 से होगा जब वो लॉन्च हो जाएगी.


इसे भी पढ़ें-


Mahindra Scorpio: बाजार में आते ही हाथों-हाथ बिकने लगी महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, बिना इन्तजार किये तुरंत मिल रही डिलीवरी


Upcoming Electric Car: साल 2023 में लॉन्च होने वाली Citroen C3 इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जाने इसमें क्या कुछ है खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI