(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tata Punch और Citroen C3 कार को टक्कर देने आ रही है हुंडई की यह शानदार SUV, जानें क्या हैं धांसू फीचर्स
Hyundai Casper : हुंडई इंडिया जल्द ही हुंडई कैस्पर को लॉन्च करने की तैयारी में है, वही इस अपकमिंग एसयूवी की टक्कर Tata Punch और Citroen C3 से देखने को मिलेगी.
Hyundai Casper SUV India Launch- मॉडर्न कॉस्मेटिक चेंजेस और साथ ही लेटेस्ट फीचर्स से लैस Hyundai Moter India ने अपनी न्यू कार Hyundai Vanue Facelift को अभी हाल ही में लॉन्च किया है, वहीं कम्पनी अपनी बेस्ट सेलिंग SUV, Creta का भी Facelift मॉडल आने वाले वक्त में लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai कम्पनी आगामी कुछ महीनों में एक माइक्रो SUV Casper को पेश करने की तैयारी में है. माइक्रो SUV Casper की टक्कर Tata Punch, Maruti Suzuki Ignis और अपकमिंग एसयूवी Citroen C3 से देखने को मिल सकती है. तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताते हैं, इस एसयूवी की संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में.
बेबी वेन्यू कितनी पावरफुल- K1 कॉम्पैक्ट कार प्लैटफॉर्म पर विकसित होने वाली और Hyundai Vanue से काफी इंस्पायर्ड यह माइक्रो एसयूवी आपको 3,595mm लंबी, 1,595mm चौड़ी और 1,575mm ऊंची देखने को मिलेगी. Hyundai Casper आपको 5 स्पीड का मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ देखने को मिल सकती है. हुंडई कैस्पर के इंजन और पावर के सन्दर्भ में बात करें तो यह एसयूवी 1.1 लीटर के नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो कि 69ps तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी. वहीं, 1.2 लीटर के नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाली यह कार 82bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी.
लुक-डिजाइन और फीचर्स- Hyundai Casper में आपको सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, वाइड एयर डैम और ज्यादा अग्रेसिव बंपर देखने को मिलेगा. इस अपकमिंग एसयूवी के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको लोअर बंपर में एलईडी रिंग, राउंड शेप हेडलैंप के साथ ही LED DRL और फ्रंट में सिंगल स्लेट ग्रिल देखने को मिल सकते हैं. वहीं, यह SUV मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज के साथ ही ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, स्क्वैरिश व्हील आर्चेज और डुअल टोन रूफ टेल्स से लैस हो सकती है. फीचर्स के मामले में इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, अडजस्टेबल हैंडरेस्ट, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डुअल एयरबैग्स, keyless एंट्री और डुअल टोन इंटीरियर जैसे तमाम स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.