Hyundai Electric Car: दिवाली को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां अपने-अपने वाहन को ज्यादा से ज्यादा सेल करने के लिए डिस्काउंट ऑफर कर रहीं है. अगर आप भी इस दिवाली अपने घर एक नई कार लाना चाहते हैं तो Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस कार पर कंपनी न केवल अच्छा डिस्काउंट दे रही है बल्कि इसमें आपको अच्छी पावर रेंज भी मिलती है. आइये आपको इस कार की डिटेल के बारे में बताते है.


ये इलैक्ट्रिक एसयूवी कार हुंडई के इलैक्ट्रिक सेग्मेंट की पहली कार है. कंपनी ने इस कार को काफी उत्साह के साथ बाजार में लॉन्च किया था, लेकिन इस कार की बिक्री में बढ़ोतरी इस साल पिछली साल के मुकाबले अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है.


पवार रेंज


हुंडई की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी कार जो प्रीमियम और डुअल टोन, दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. वहीं इस पांच सीटों वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत क्रमशः 23.84 लाख रुपये और 24.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में उपलब्ध है. कंपनी ने इस कार में 39.2 kWh की कपैसिटी वाले बैटरी-पैक का प्रयोग किया है. वही इस कार का इलेक्ट्रिक मोटर 136 PS की अधिकतम पावर और 395 Nm का पीक-टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह कार 452 km तक का सफर तय कर सकती है. इसके अलावा ये कार केवल 9.7 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार भी पकड़ सकती है. इस कार को चार्ज करने के लिए आपको तीन चार्जिंग ऑप्शन मिलते हैं. जिसमें- 2.8 kW पोर्टेबल चार्जर जो कार को 19 घंटे में, 7.2 kW वॉल-बॉक्स चार्जर जो कार को 6 घंटे 10 मिनट में और 50kW फास्ट चार्जर जो कार को केवल 57 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है. इस कार में आपको ईको, ईको+, कम्फर्ट, स्पोर्ट जैसे ड्राइविंग मोड उपलब्ध हैं. साथ ही इस कार में रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग कंट्रोल के लिए स्टीयरिंग व्हील के पीछे पैडल दिया गया है.


ख़ास फीचर्स


इस कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, wireless फोन चार्जिंग, एक सनरूफ, रियर वेंट्स के साथ auto AC, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल और लम्बर सपोर्ट के साथ 10-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट का विकल्प भी दिया गया है. इस कार में सुरक्षा का खास ध्यान रखते हुए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, all-wheel Disk ब्रेक, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, एक रियर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) देने के साथ-साथ कंपनी इस महीने इस कार पर 1,00,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दे रही है.


यह भी पढ़ें-


Useful Tips for New Car: घर में है पहली कार आयी, तो न करें ये लापरवाही


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI