Hyundai Car Sales Report In June 2022: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Moter India Limited) के लिए जून 2022 सेल के मामले में काफी किफायती साबित हुआ. इस बीच कंपनी ने 21% की सालाना वृद्धि के साथ ही मई महीने की तुलना में लगभग 16% की मंथली वृद्धि दर्ज की है, इन सबके बीच Hyundai Moter India Limited के लिए एक बेहतरीन खबर भी सामने आई है कि उसने बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स (Tata motors) को मात देकर, एक बार फिर से भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है और टाटा मोटर्स को तीसरे नंबर से ही संतोष करना पड़ रहा है. तो चलिए, आपको बताते हैं कि Hyundai कंपनी ने गत महीने भारत में अपनी कितनी कारों की सेल्स की है और साथ ही कितनी यूनिटों को एक्सपोर्ट किया है.
सेल्स रिपोर्ट जून 2022
Hyundai Motor ने जून 2022 में कारों की कुल 62,351 यूनिट्स की बिक्री की, जिनमें कुल 49,001 यूनिट्स की सेल घरेलू बाज़ार में देखने को मिलीं तथा कारों की कुल 13,350 यूनिट्स विदेशों में भी भेजे गए. बीते महीने Hyundai ने 21% की सालाना वृद्धि भी प्राप्त की है. आपको बता दें कि जून 2021 में Hyundai कंपनी ने अपनी कारों में 40,496 यूनिट्स की सेल की थी. वहीं, Hyundai ने जून 2022 में महीने की बिक्री के मामले 15.86% का उछाल भी प्राप्त किया है. हालांकि, मई 2022 में कंपनी ने 42,293 कारों की सेल भी की थी.
hyundai Vanue facelift से सेल्स रिपोर्ट बढ़ने की है उम्मीद
Hyundai Moter India Limited के सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस के डायरेक्टर तरुण गर्ग ने, जून 2022 में Hyundai कार सेल्स रिपोर्ट के मामले में कहा है कि सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की प्रॉब्लम से कंपनी धीरे-धीरे उबर रही है और इसी के साथ Hyundai कंपनी की कारों में जबरदस्त बिक्री भी देखने को मिल रही है. वहीं, आगे भी कहा कि कंपनी की न्यू लॉन्च SUV Vanue facelift को अच्छा फीडबैक भी मिल रहा है और आगामी समय में इस एसयूवी के माध्यम से कंपनी एक बार फिर से भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाने की तैयारी में है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में Hyundai की मिडसाइज एसयूवी Creta की सबसे ज्यादा खरीदारी होती है और इसके बाद आपको grand i10, Nios, Santro, Aura और Vanue जैसी तमाम कारों की भी अधिक खरीदारी देखने को मिलती है.
यह भी पढ़ें :-
टीवीएस ने लॉन्च किया दमदार माइलेज वाली मोटरसाइकिल, शुरुआती कीमत महज 60 हजार रुपये
2022 के पहले 6 महीनों में ही Audi India की सेल में 49% की उछाल, ये कार मचा रहीं धूम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI