हुंडई 13 अप्रैल को अपनी थ्री-रो SUV Palisade फेसलिफ्ट को लॉन्च करने के लिए तैयार है. कार निर्माता ने ऐलान किया है कि अगले सप्ताह न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में इसकी ग्लोबल शुरुआत की जाएगी. कंपनी ने ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले 7-सीटर पैलिसेड के नए वेरिएंट का टीजर जारी किया है. टीज़र इमेज के अनुसार, नई हुंडई पैलिसेड को पूरी तरह अपडेट किया गया है. कार में कंपनी ने स्पोर्टी बंपर, शार्प-एज लाइन्स और वर्टिकली पोजिशन की LED कंपोजिट लाइटिंग दी है. इससे कार काफी अट्रैक्टिव लग रही है. इसके अलावा कार में नए स्पोक एलॉय व्हील्स हैं, जो इसे ज्यादा प्रीमियम लुक दे रहे हैं.


पूरी तरह से रिन्यू होगी हुंडई पैलिसेड फेसलिफ्ट
कंपनी के अनुसार, हुंडई पैलिसेड को पूरी तरह से रिन्यू किया गया है. बता दें कि हुंडई अपनी पैलिसेड को मुख्य रूप से अमेरिकी बाजारों में बेचती है. कार निर्माता का कहना है कि अपने नए अवतार में तीन-पंक्ति वाली एसयूवी पुराने मॉडल की तुलना में बड़ी, चौड़ी और अधिक आधुनिक है. हुंडई ने कहा कि 2022 हुंडई पैलिसेड में डिजाइन और टेक्नोलॉजी को लेकर महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं.


नई हुंडई पैलिसेड एसयूवी में हो सकते हैं दो पावरट्रेन
नई हुंडई पैलिसेड एसयूवी को दो पावरट्रेन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. इसमें 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट मिल सकती है, जो अधिकतम 200 पीएस पावर और 440 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है. कार में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलने की संभावना है.वहीं, अन्य पावरट्रेन विकल्प के रूप में हुंडई पैलिसेड में 3.8-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड V6 इंजन दिया जा सकता है, जो अधिकतम 295 PS पावर और 355 Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. 


एसयूवी में मिल सकता है 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला गियरबॉक्स दिया जा सकता है. बाजार में इसकी टक्कर Kia Telluride जैसी कारों से होनी है. हालांकि, फिलहाल कार की प्राइसिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं है.


यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने


यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI