Hyundai Plan for a New EV: वाहन निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के बढ़ते बाजार को देखते हुए इस सेगमेंट में कुछ बड़ा प्लान कर रही है. हुंडई एक छोटी और अब तक सबसे किफायती इलेक्ट्रिक हैचबैक लॉन्च करने की योजना बना रही है. कंपनी की यह नई EV, हैचबैक मॉडल i10 का इलेक्ट्रिक रूप हो सकती है. यह कार पारंपरिक ईंधन के सेगमेंट में बहुत पापुलर है. 


यूरोप ऑटो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हुंडई अपने Ioniq लाइनअप से बाहर ईवी विकल्पों की कीमतों पर विशेष ध्यान है, रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई मोटर यूरोप के मार्केटिंग चीफ एंड्रियास-क्रिस्टोफ हॉफमैन ने यह बताया है कंपनी ऐसे मॉडल पर काम कर रही है जिसकी यूरोप के बाजारो में करीब 20,000 यूरो या लगभग 16 लाख के आसपास कीमत हो सकती है. अलग-अलग देश और अन्य कारणों से इसकी कीमत में भिन्नता हो सकती है.


EV की कीमत कम रखना चुनौती भरा काम


हॉफमैन ने यह भी बताया कि टेक्नोलॉजी कारणों से छोटी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत को कम रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. खासकर EV सेगमेंट सेडान या एसयूवी की अपेक्षा छोटी हैचबैक कारों के लिए मार्जिन बहुत कम हो जाता है.


नई इलेक्ट्रिक कार इंट्री होगी जल्दी


जल्द ही हुंडई नई इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 (Ioniq 5) को भारत में लॉन्च कर सकती है. चूंकि यह स्थानीय तौर पर असेंबल होगी इसलिए  सेगमेंट में अन्य कारों की तुलना में सस्ती होगी.  छोटे ईवी निर्माताओं द्वारा भारत समेत अन्य विकासशील मार्केट को भी टारगेट किया जाना संभव है, इनकी कीमत 10 से 12 लाख रुपये की बीच रखी जा सकती है.


ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार


फिलहाल टाटा मोटर्स ने देश के छोटे ईवी बाजार पर अपनी पकड़ बनाई हुई है, लेकिन फिर भी ग्राहकों के लिए कंपनी के सबसे किफायती टिगोर ईवी का दाम भी 12 लाख रुपए से अधिक है. एमजी मोटर जेडएस ईवी और हुंडई अपनी कोना के साथ ईवी सेगमेंट में मौजूद हैं. एमजी 2023 में भारत में एक अधिक किफायती इलेक्ट्रिक कार कर सकती है.


Cars Under 5 lakhs: 5 लाख से कम कीमत में शानदार कारें, माइलेज के मामले में भी ज़बरदस्त, देखें पूरी लिस्ट


Number Plate Rules: बस इतनी सी गलती और कटा 1 लाख 73 हजार रुपये का चालान, आप भी हो जाएं सावधान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI