Car Service: Free कार सर्विस के साथ मिलेंगे कई और बेनेफिट्स, जानें क्या है इस कंपनी का स्मार्ट केयर क्लिनिक
Hyundai Smart Care Clinic: भारत में हुंडई मोटर को 25 साल हो गए हैं. ऐसे में कंपनी ने 10-दिन का नेशनवाइड हुंडई स्मार्ट केयर क्लिनिक कस्टमर कनेक्ट प्रोग्राम शुरू किया है.
Hyundai Smart Care Clinic Customer Connect Program: भारत में हुंडई मोटर को 25 साल हो गए हैं. ऐसे में कंपनी ने 10-दिन का नेशनवाइड हुंडई स्मार्ट केयर क्लिनिक कस्टमर कनेक्ट प्रोग्राम शुरू किया है. इस प्रोग्राम के जरिए कंपनी की ओर से कस्टमर्स को पीरियोडिक मेंटेनेंस, सैनिटाइजेशन, रोड साइड असिस्टेंट (आरएसए) सहित स्पेशल ईयर एंड ऑफर्स और तमाम बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम से कंपनी, ग्राहकों में रेगुलर सर्विस के प्रति जागरूक बढ़ाना चाहती है.
कैसे उठाएं लाभ?
अगर आप हुंडई के ग्राहक हैं और उसकी कार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप कार्यक्रम के तहत मिलने वाले लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आप 20 दिसंबर तक अपने नजदीकी वर्कशॉप में जा सकते हैं. कंपनी का यह प्रोग्राम 11 दिसंबर से चल रहा है. कंपनी ने इसकी अवधि 11 दिसंबर से 20 दिसंबर तक की रखी है. आप अपने नजदीकी वर्कशॉप पर जाकर कहें कि आप हुंडई स्मार्ट केयर क्लिनिक कस्टमर कनेक्ट प्रोग्राम के जरिए सेवाएं लेना चाहते हैं.
क्या-क्या लाभ मिलेगा?
हुंडई स्मार्ट केयर क्लिनिक कस्टमर कनेक्ट प्रोग्राम में कंपनी ग्राहकों को मैकेनिकल पार्ट्स पर 10% की छूट, मैकेनिकल लेबर पर 20% की छूट, सैनिटाइजेशन पर 20% की छूट दी रही है. इसके अलावा कंपनी एक साल का रोड साइड असिस्टेंट भी ऑफर कर रही है. इतना ही नहीं, 1000 भाग्यशाली ग्राहकों को अगली सर्विस पर मुफ्त इंजन ऑयर और ऑयल फिल्टर भी मिलेगा यानी करीब-करीब फ्री सर्विस मिलेगी क्योंकि सर्विस में इन्हीं दो चीजों पर ज्यादा खर्च होता है.
कंपनी की सेवाएं
बता दें कि कंपनी ऑनलाइन सर्विस बुकिंग, व्हीकल स्टेटस अपडेट, पिक एंड ड्रॉप, ऑनलाइन पेमेंट सुविधा सहित डिजिटल और कॉन्टैक्ट लेस पेमेंट ऑप्शन भी दे रही है. हुंडई के पास देश में 1360 वर्कशॉप का नेटवर्क है.
यह भी पढ़ें-
Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू