Hyundai Tucson SUV: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने देश में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी 2022 हुंडई टकसन (Hyundai Tucson) को लॉन्च कर दिया है. इस कार की दिल्ली एक्स शोरूम में शुरूआती कीमत 18.39 लाख रुपये है जबकि इसके टॉप एंड वैरिएंट की कीमत कीमत 31.32 लाख रुपये रखी गई है. भारत में यह कार Citroen C5 Aircross और Jeep Compass से मुकाबला करेगी. आइए जानते हैं हुंडई की इस चौथी पीढ़ी के Tucson SUV में क्या है खास. 


फीचर्स


चौथी पीढ़ी के हुंडई ट्यूसॉन में इंफोटेनमेंट सिस्टम नेविगेशन, डिस्प्ले पर स्प्लिट-स्क्रीन नेविगेशन, 10.2 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 -स्पीकर, एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट का फीचर दिया गया है. साथ ही इस कार में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 60 अधिक कनेक्टेड आधुनिक फीचर्स उपलब्ध हैं. 


इंजन


नई Tucson में एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स पेट्रोल इंजन मिलता है जो 153 bhp की पॉवर और 192 Nm का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. साथ इसमें दूसरा इंजन एक 2.0L डीजल इंजन मिलता है जो 187 bhp की पॉवर और 416 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस एसयूवी में इको, नॉर्मल, स्पोर्ट और स्मार्ट जैसे चार ड्राइव मोड का विकल्प मिलता है. 


सेफ्टी फीचर्स


नई Hyundai Tucson के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में लेवल 2-ADAS मिलता है. साथ ही इसमें लेन कीप असिस्ट,  ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर एग्जिट वार्निंग, ESC, क्रूज़ कंट्रोल विथ स्टॉप एंड गो फंक्शन, EBD के साथ ABS, हिल असेंड एंड डाउन कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स जैसे बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें :-


Traffic Challan Online: चालान भरने के लिए अब नहीं है भागदौड़ करने की जरुरत, घर बैठे इन आसान स्टेप्स में होगा काम


2022 Alto K10: शुरु हुई नई ऑल्टो के10 की बुकिंग, शानदार फीचर्स से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI