Hyundai Tucson vs C5 Aircross Facelift: फ्रांसीसी कार ब्रांड फ्रांस सिट्रोएन (Citroen) अपनी नई एसयूवी C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट (C5 Aircross Facelift SUV) लॉन्च कर चुकी है. पिछले महीने हुंडई मोटर (Hyundai Motor) भी अपनी चौथी पीढ़ी की प्रीमियम एसयूवी टकसन (Tucson) को भारत में लॉन्च कर चुकी है. दोनों ही SUVs में एक से बढ़कर एक आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. चलिए देखते हैं कौनसी कार किस मामले में बेहतर है.
कैसा है इनका लुक?
C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट को एक स्पोर्टी डिजाइन में तैयार किया गया है. जिसमें न्यू स्लोप डिजाइन रूफ, मस्कुलर बोनट, न्यू डिजाइंड फ्रंट ग्रिल और नए डिजाइन के LED हेडलाइट्स देखने को मिलते हैं.
हुंडई टक्सन को एक शानदार लुक देने के लिए क्रोम ग्रिल, मस्कुलर हुड, रूफ रेल्स, ORVM, चौड़ा एयर डैम, स्लीक LED हेडलाइट्स, ऐरो-कट डिजाइन, डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) के साथ 18-इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है.
Hyundai Tucson vs C5 Aircross: फीचर्स
दोनों ही कारें एक 5 सीटर एसयूवी हैं. इन दोनों में ही में 12.3 इंच की डिजिटल डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर, पैनोरमिक सनरुफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल, लेदर सीट्स, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले का सपोर्ट, रियर व्यू कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, इंजन इम्मोबिलाइजर, एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.
हुंडई टक्सन को ADAS तकनीक से लैस किया गया है, जिससे बेहतरीन सुरक्षा के साथ एक शानदार ड्राइविंग एक्सपीरिएंस मिलता है. जबकि C5 Aircross में इस फीचर की कमी है.
Hyundai Tucson vs C5 Aircross: इंजन
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट में एक 2.0L का डीजल इंजन मिलता है, जो मैक्सिमम 177hp की पावर और 400 Nm का उच्चतम टॉर्क जनरेट करता है. जबकि हुंडई टक्सन में एक 2.0-L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो दिया है जो 150hp का मैक्सिमम आउटपुट और 192.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट प्रोड्यूस करता है. साथ ही इसमें एक 2.0-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन मौजूद है.
Hyundai Tucson vs C5 Aircross: कीमत
सिट्रोएन ने अपनी C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 36.67 लाख रुपये रखी है. जबकि नई हुंडई टक्सन की कीमत 27.69 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें :-
Upcoming Car: Toyota लॉन्च करने जा रही है ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, जानें डिटेल्स
Nexon EV खरीदें या Mahindra XUV 400, जानिए कौन सी इलेक्ट्रिक कार आपके लिए रहेगी बेस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI