हुंडई ने उठाया अपनी प्रीमियम एसयूवी Tucson से पर्दा, लुक-फीचर्स समेत सब कुछ है जबरदस्त
नई हुंडई टुसो के इंजन को देखें तो इसमें दो विकल्प देखने को मिलते हैं. पहला 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 156 पीएस का पावर और 192 Nm का टॉर्क पैदा करता है.
![हुंडई ने उठाया अपनी प्रीमियम एसयूवी Tucson से पर्दा, लुक-फीचर्स समेत सब कुछ है जबरदस्त Hyundai unveils the new premium suv Tucson in India see full details हुंडई ने उठाया अपनी प्रीमियम एसयूवी Tucson से पर्दा, लुक-फीचर्स समेत सब कुछ है जबरदस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/14/14a762eb7394b96f25d0da4f3c937cdc1657773706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyundai Tucson SUV 2022: अपनी बहुप्रतीक्षित प्रीमियम एसयूवी ऑल न्यू टुसो (Tucson) से हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motors India Limited) ने भारत में पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने ग्राहकों को लग्जरी एक्सपीरियंस देने के मकसद से इसको आइकॉनिक डिजाइन, नेक्स्ट लेवल सेफ्टी, प्रीमियम कंफर्ट और कन्वीनियंस, बेहतरीन परफॉर्मेंस और अडवांस्ड इन्फोटेनमेंट और कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस किया है, और इस एसयूवी में स्पोर्टीनेस, लग्जरी और सही मायने में ढेर सारे फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स दिए गए हैं. अपनी ग्राहकों को लंबा इंतजार कराने वाली यह एसयूवी टुसो (Tucson) लॉन्चिंग के बाद जीप कंपास, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और फॉक्सवैगन टिगुआन जैसी एसयूवी के सामने कड़ा मुकाबला पेश करेगी. अपने फीचर्स के मामले में यह प्रीमियम हाई सेगमेंट एसयूवी में एक नया स्टैंडर्ड सेट करेगी.
लुक्स हैं बेहद बेहद शानदार
Hyundai TUCSON में 4,630 एमएम का बेस्ट इन सेगमेंट शानदार इंटरस्पेस और सेगमेंट में सबसे लंबे व्हीलबेस जैसी खासियत देखने को मिलेगी. हुंडई टुसो के लुक की बात करें तो इम्पोजिंग और एक्सपैंसिव हुड के साथ मस्कुलर क्रीज लाइन इसके रोड प्रजेंस को शानदार और प्रीमियम होने का एहसास कराते हैं, और फीचर्स को देखें तो अच्छी लंबाई के साथ डार्क क्रोम पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल इसके स्पोर्टी और डायनैमिक इमेज को और बढ़ाती है. टुसो में एक्टिवेट होने पर ऑन होने वाली पैरामेट्रिक हिडेन एलईडी डीआरएल और पोजिशनिंग लैंप के साथ डार्क क्रोम पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल इसको एक सिग्नेचर लुक प्रदान करते हैं. साथ ही फ्रंट स्किड प्लेट एसयूवी के बोल्ड अवतार का खुलकर प्रदर्शन करते है. इन सभी फीचर्स को मिलाकर यह कार मॉडर्न डिजाइन के साथ अडवांस्ड टेक्नोलॉजी का भी प्रदर्शन करती है.
कमाल के हैं फीचर्स
नई Hyundai TUCSON में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यह फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग (फ्रंट डुअल, साइड और कर्टन एयरबैग), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, डिस्क ब्रेक, हिल असिस्ट कंट्रोल और बीवीएम/एसवीएम जैसे आधुनिक फीचर्स के साथ आएगी. इस प्रीमियम एसयूवी में वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ इंटिग्रेशन फीचर ग्राहकों को शानदार और लग्जरियस एक्सपीरियंस देने वाला है. कुल मिलाकर देखा जाए तो यह कस्टमर्स को एक नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार है.
भर-भर के मिले हैं जबरदस्त फीचर्स
नई हुंडई टुसो में फुल टच सेंटर फेसिया इंटिग्रेटिंग इन्फोटेनमेंट और एसी कंट्रोल, मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट, हिंदी और अंग्रेजी में एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम-टू-कार (H2C), बोस प्रीमियम साउंड 8 स्पीकर सिस्टम, हाइट अडजस्टमेंट के साथ हैंड्स फ्री स्मार्ट पावर टेलगेट, वायरलेस फोन चार्जर, रेन सेंसिंग वाइपर, स्मार्ट की के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट, रीक्लाइनिंग फंक्शन के साथ सेकेंड रो सीट, बड़ा बूट स्पेस, ड्राइवर पावर सीट मेमरी फंक्शन, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पैसेंजर सीट वॉक-इन डिवाइस सेकेंड रो सीट फोल्डिंग बूट लीवर, स्प्लिट स्क्रीन डिस्प्ले, एंबेडेड वॉयस कमांड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कार प्ले), ओवर-द-एयर अपडेट (सिस्टम और मैप) और एंबिएंट साउंड्स ऑफ नेचर, 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट, हाई डेफिनिशन वाइड स्क्रीन, वैले मोड और पर्सनलाइजेशन के लिए यूजर प्रोफाइल्स और साथ ही अन्य खूबियों से लैस है.
पावरफुल इंजन और जबरदस्त ट्रांसमिशन
नई हुंडई टुसो के इंजन को देखें तो इसमें दो विकल्प देखने को मिलते हैं. पहला 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 156 पीएस का पावर और 192 Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है, तो दूसरा, 2.0 VGT डीजल इंजन जो 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है, 186 पीएस की पावर और 416 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इस नई एसयूवी में मल्टी टेरेन मोड्स (स्नो/मड/सैंड) के साथ HTRAC ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम की खासियत को शामिल किया गया है, जो दुर्गम स्थानों और मुश्किल रास्तों में ड्राइविंग को आसान और सुरक्षित बनाता है.
यह भी पढ़ें :-
Bajaj Motorcycles: बजाज ने बढ़ाए अपनी सभी मोटरसाइकिल्स के दाम, जानें कितनी बढ़ी हैं कीमतें
स्कॉर्पियो-एन का Automatic, 4WD Variant इंजन अन्य वेरिएंट्स के मुकाबले होगा सबसे ज़्यादा पावरफुल, डिटेल्स हुई लीक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)