Hyundai New Cars: हुंडई मोटर (Hyundai Motor) देश में नई वेन्यू और टकसन (Tucson) एसयूवी के बाद अब अगले कुछ ही समय में अपनी कई नई कारों को भी लॉन्च करने वाली है. यह नई कारें एसयूवी, सेडान, एमपीवी और इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में लॉन्च होने की संभावना है. आइए जानते हैं कौन सी नई कारें हुंडई लॉन्च करने वाली है.
Hyundai Creta Facelift
हुडंई अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी Creta के नए फेसलिफ्ट वर्जन को इस साल दिवाली के समय लॉन्च कर सकती है. इस नए वर्जन में इंटीरियर और फीचर्स में कई नए अपडेट्स देखने को मिलेंगे. इस नई कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS), ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट जैसे ढेर सारे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसके इंजन और गियरबॉक्स के मौजूदा मॉडल जैसे ही रहने की उम्मीद है.
Hyundai Venue N-Line
Hyundai की सड़कों पर अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू के एन-लाइन वेरिएंट की टेस्टिंग कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस नए मॉडल में व्हील आर्च, फ्रंट बंपर, रूफ रेल और रियर पर लाल रंग के साथ उतारा जाएगा. साथ ही फ्रंट फेंडर और फ्रंट ग्रिल पर एन-लाइन बैज देखने को मिल सकता है. इस कार में 1.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो कि 118 bhp की पॉवर जेनरेट कर सकता है, मिलने की उम्मीद है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT का विकल्प देखा जा सकता है.
Hyundai Ioniq 5
हुंडई अपनी इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार को इस साल के अंत तक भारत में पेश कर सकती है. यह EV कई बॉडी स्टाइल को सपोर्ट करने वाले ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसकी कीमत 55-60 लाख रुपये के आसपास होने की संभावना है जिसे CBU रूट के जरिये भारत लाया जाएगा. यह कार एक सिंगल मोटर सेटअप और एक डुअल-मोटर AWD कॉन्फ़िगरेशन जैसे दो पावरट्रेन विकल्पों में आती है.
Hyundai Stargazer MPV
हुंडई की अपनी नई थ्री रो MPV को भी 2023 में लॉन्च करने योजना है. इस नए मॉडल की बिक्री पहले से ही इंडोनेशिया में की जा रही है. लगभग 4.5 मीटर लंबी यह कार कंपनी की कैरेंस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. भारतीय बजार में यह MPV मारूति की Ertiga, XL6 और Kia Carens से मुकाबला करेगी.
Hyundai Verna
हुंडई ने अपनी नई सेडान Verna की टेस्टिंग शुरु कर दी है. इस नए मॉडल में एक सेंसियस डिजाइन मिलने की संभावना है. इसमें ADAS, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ के साथ एक फीचर-लोडेड इंटीरियर मिल सकता है. इस नए मॉडल को माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :-
Audi Q3 Launch in India: नए अवतार में आ रही है Audi Q3, जानें क्या होगा खास
Honda ने लॉन्च की नई CB300F बाइक, इसके फीचर्स के आगे सबकी बोलती बंद
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI