Hyundai Venue 2022 vs Maruti Suzuki Brezza: भारत से Ford कंपनी भले ही अपना बिजनेस समेट रही है, लेकिन उसी EcoSport कार ने भारतीय ऑटो सेक्टर में एक नया बाजार दिया सब-4 मीटर SUV का. इस सेगमेंट की इतनी जल्द ग्राहकों के बीच में डिमांड बढ़ी कि अब हर कंपनी इस सेगमेंट की कार का निर्माण कर रही है. भारत में काम करने वाली लगभग हर कंपनी ने एक सब-4 मीटर SUV कार ग्राहकों के बीच में प्रस्तुत की है. ग्राहकों के बीच में बिकने वाली खास गाड़ियों में Hyundai Venue, Maruti Suzuki Brezza और Tata Nexon हैं.


इस सेगमेंट की गाड़ियों को बेचने के लिए कंपनियों की तरफ से समय-समय पर नई गाड़ियां निकाली जाती है. हुंडई वेन्यू को अभी हाल ही में एक नया रूप कंपनी की तरफ से दिया गया है. वहीं, अब मारुति सुजुकी भी अपने बेस्ट सेलर गाड़ी रही विटारा ब्रेजा को अपडेट के साथ में मार्केट में उतारने जा रही है. मारुति की तरफ से ब्रेजा को 30 जून को लॉन्च किया जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि मारुति सुजुकी ब्रेजा और हुंडई वेन्यू में से कौन सी कार ज्यादा बेहतर है.


क्या है कीमत


2022 में लॉन्च की हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी की ब्रेजा गाड़ी सस्ती है. नई हुंडई वेन्यू की कीमत 7.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं, हुंडई वेन्यू के 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल 7-स्पीड डीसीटी की कीमत इस समय 12.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. हुंडई की कार में पेट्रोल ट्रिम्स की कीमत 7.53 लाख रुपये से लेकर 12.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. वहीं, अगर बात डीजल ट्रिम्स की जाए तो 9.99 लाख रुपये से लेकर 12.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक कीमत की गाड़ियां शोरूम में उपलब्ध है. वहीं, मारुति सुजुकी की नई ब्रेजा की कीमत लॉन्चिंग के समय 30 जून को घोषित की जाएगी. अगर बात वर्तमान में उपलब्ध गाड़ियों की जाएं तो मौजूदा जनरेशन वाली ब्रेजा की कीमत 7.84 लाख रुपये से लेकर 11.49 लाख रुपये के बीच में हैं. वहीं अपकमिंग ब्रेजा की कीमत थोड़ा महंगी होगी.  


दोनों ही कारों का डिजाइन और डाइमेंनशन


नई हुंडई वेन्यू 2022 के डिजाइन में कंपनी ने कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. कम्पनी ने मॉडिफाई डीआरएल, एक नया फ्रंट ग्रिल, और एक बड़ा एयर इनटेक को शामिल किया है. यही नहीं, हेडलाइट लेआउट के ऊपर डीआरएल सेटअप में भी थोड़ा बदलाव किया है. इस नई कार के टेल लैंप्स में भी एक अपडेट देखा गया है, अब इसमें दोनों तरफ एक स्ट्रिप भी. अगर बात मारुति सुजुकी ब्रेजा की जाएं, तो इसमें कुछ मौकों पर लीक सामने आए हैं. इसके अलावा डिजाइन में बदलाव करते हुए नई ब्रेजा में स्लीक हेडलाइट्स और टेल लैंप्स के साथ फिर से डिजाइन किए गए DRLs भी होंगे. अगर बात दोनों ही कारों में एयर बैग की जाए तो सरकार की तरफ से तय मानक के अनुसार छह एयरबैग को शामिल किया गया है. नए नियम के अनुसार, नई वेन्यू और ब्रेजा में छह एयरबैग, एबीएस और ईबीडी मानक के रूप में मिलते हैं.


इन कारों के फीचर्स


अगर बात Hyundai Venue की जाए तो नई अपडेटेड सब-4 मीटर एसयूवी में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, डुअल-टोन इंटीरियर, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, टू-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट, एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंस, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं, मारुति सुजुकी ब्रेजा के नए मॉडल की जाए तो इसमें फीचर्स पैक किया गया है. इसमें कनेक्टेड कार टेक के साथ एक अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इसमें स्मार्टवॉच के माध्यम से कुछ कार्यों को कंट्रोल करने का फीचर्स लाया गया है. ब्रेजा में एक हेड-अप डिस्प्ले, एक सनरूफ, एक 360-डिग्री कैमरा सहित अन्य फीचर्स देखने को मिलेंगे. वैसे, अगर अन्य फीचर्स की बात की जाए तो फिर वह 30 जून को ही पता चलेगा. 


कितना मजबूत है गाड़ी का इंजन


कम्पनियों की तरफ से लॉन्च की जाने कारों में इंजन की बात न की जाएं, तो सब अधूरा लगता है. नई वेन्यू में इंजन के तीन विकल्प मिलते हैं, इसमें एक 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक 1.5-लीटर डीजल यूनिट और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल है. वहीं, इन इंजनों को या तो एक मैनुअल, आईएमटी, या एक डीसीटी गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है. सबसे खास बात यह है कि ग्राहकों को नए मॉड्ल्स भी देखने को मिलेंगे. वहीं, अगर बात मारुति सुजुकी ब्रेजा के नए मॉडल की जाए तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. यही नहीं नई ब्रेजा कार में अब मैन्युअल के साथ ही एक नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है.


यह भी पढ़ें :-


गजब: बिना पेट्रोल के 1202 KM चलकर इस गाड़ी ने बनाया रिकॉर्ड, जानकर सब हैरान


Hyundai Tucson 2022 : 13 July को हुंडई की प्रीमियम एसयूवी से उठेगा पर्दा, जानें कब होगी लॉन्च 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI