Hyundai Venue Loan Downpayment EMI Details- हुंडई मोटर्स (Hyudai Moters) ने हाल ही में बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV Vanue का न्यू वर्जन हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट (Hyundai Vanue Facelift) 2022 लांच किया है. इस SUV की शुरुआती कीमत 7.53 लाख रुपये की है. लुक, डिजाइन और फीचर्स को काफी अपडेट किया गया है. आप भी Hyundai Vanue Facelift को महज एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट में घर ला सकते हैं. इस सेगमेंट में आपको Venue E और Venue S जैसे दो किफायती सस्ते मॉडल देखने को मिलते हैं. अब सवाल यह है कि आपको इस कार की खरीद पर कितना लोन मिलेगा और आपको कितनी किस्त चुकानी होगी और ब्याज दर क्या होगी? तो चलिए इन सभी प्रश्नों के जवाब के लिए इस आर्टिकल को विस्तार से पढ़ते हैं.  


7.53 लाख रुपये है शुरुआती कीमत- न्यू Vanue आपको E, S, S+/S(O), SX और SX(O) जैसे ट्रिम लेवल के कुल 16 वेरिएंट्स में देखने को मिलेगी. इस एसयूवी की प्राइस रेंज 7.53 लाख रुपये से लेकर 12.72 लाख रुपये तक की है. इस 5 सीटर एसयूवी में वायरलेस फोन चार्जिंग, एयरबैग्स, ईएससी, रिवर्स कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, वॉयस असिस्टेंट और एयर प्यूरिफायर जैसे तमाम स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. इस न्यू  2022 Hyundai Venue Facelift की टक्कर Tata Nexon और Maruti Suzuki Vitara Brezza से देखने को मिल सकती है. तो चलिए, आपको रूबरू कराते हैं न्यू Vanue के 2 सस्ते मॉडल Venue E और Venue S की लोन से संबंधित जानकारियों के बारे में.


Hyundai Venue E Laon Downpament EMI Options- यह एसयूवी कार आपको पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शंस में देखने को मिलती है, वहीं Vanue E  जो कि Hyundai Venue Facelift का बेस मॉडल है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.53 लाख रुपये और साथ ही ऑन-रोड प्राइस 8.46 लाख रुपये है, इस मॉडल की फाइनेंस की बात करें तो Vanue E को आप सिर्फ़ 1 लाख रुपये के डाउनपेमेंट (पहले महीने की EMI, ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फीस) में अपने  घर ला सकते हैं. Car Dekho वेबसाइट के EMI Calculator के अनुसार आपको 7,46,288 लाख रुपये लोन मिलेगा जो 9.8% के ब्याज दर के अनुसार होगा. इसके बाद आपको आने वाले 5 सालों के लिए ,15,783 रुपये की किस्त हर महीने देनी होगी. आपको बता दें कि हुंडई वेन्यू को लोन पर खरीदने पर करीब करीब 2 लाख रुपये तक का ब्याज आपको देना पड़ सकता है. 


Hyundai Venue S Laon Downpament EMI Options- Hyundai Venue S मॉडल (Hyundai Venue Facelift की दूसरी सबसे सस्ती मॉडल) की प्राइस रेंज आपको 8.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और ऑन-रोड प्राइस 9.76 लाख रुपये की देखने को मिलती है. Hyundai Venue S भी पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में  उपलब्ध है. इस Hyundai Venue S वेरिएंट को आप सिर्फ़ 1 लाख रुपये के डाउनपेमेंट (पहले महीने की EMI, ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फीस) में अपने घर ला सकते हैं. Car Dekho वेबसाइट के EMI Calculator के अनुसार इस कार में आपको 9.8% ब्याज दर से 8,76,116 लाख रुपये का लोन मिलेगा. फिर आपको आने वाले 5 सालों तक हर महीने 18,529 रुपये की ईएमआई देनी होगी. इस प्रकार Hyundai Venue S  वेरिएंट को लोन पर खरीदने से  करीब 2.36 लाख रुपये ब्याज आपको देना पड़ सकता है. 


(Note:  Hyundai Venue E और Venue S के वेरिएंट को लोन पर लेने से पहले आप हुंडई मोटर की वेबसाइट और कम्पनी के शोरूम में जाकर ब्याज और ईएमआई संबंधित जानकारी अवश्य प्राप्त करें.)


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI